पहले की थी मारपीट, अब करनी होगी बागवानी; कानपुर में इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिली अनोखी सजा
कानपुर के प्रसिद्ध हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में दीक्षा समारोह से एक रात पहले छात्रों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया. 18 सितंबर की रात गुरुदेव चौराहे के पास शुरू हुआ विवाद रमण छात्रावास तक पहुंचा, जहां दोबारा मारपीट हुई. इस घटना में दो छात्रों के सिर पर चोटें आईं. विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन मामला तूल पकड़ने पर प्रशासन ने 11 दोषी छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है.
प्राथमिक जांच में सात तृतीय वर्ष और चार अंतिम वर्ष के छात्रों को दोषी पाया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी 11 छात्रों को 2025-26 सत्र की मिड-सेमेस्टर परीक्षाओं और सभी शैक्षणिक गतिविधियों से निष्कासित कर दिया है. इसके अतिरिक्त, सुधारात्मक उपाय के तौर पर इन छात्रों को 15 दिनों तक विश्वविद्यालय परिसर में बागवानी कार्य करने की सजा दी गई है. तीन छात्रों — पार्थ वर्मा (मैकेनिकल), अभिनंदन सिंह सेंगर (प्लास्टिक) और अभिषेक (मैकेनिकल) — को छात्रावास की सुविधाओं से पूरे सत्र के लिए बिना शुल्क वापसी के निष्कासित किया गया है.
‘विश्वविद्यालय अनुशासन को सर्वोपरि मानता है’
अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. अलक कुमार सिंह ने बताया कि 19 सितंबर को आयोजित दीक्षा समारोह की तैयारियों के बीच यह घटना हुई. उन्होंने कहा, विश्वविद्यालय अनुशासन को सर्वोपरि मानता है. प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई की गई है, और अनुशासन समिति की अंतिम रिपोर्ट के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.
दोषी छात्रों में तृतीय वर्ष के सुधांशु (केमिकल), निर्भय सिंह (ऑयल टेक्नोलॉजी), शशांक सोनी (प्लास्टिक) और हर्ष मिश्रा (केमिकल) शामिल हैं. वहीं, अंतिम वर्ष के छात्रों में शिवम सिंह (केमिकल), अखिल कुमार सिंह (इलेक्ट्रॉनिक्स), सूरज कुमार सोनकर (केमिकल) और देव चौधरी (इलेक्ट्रिकल) हैं.
अभी और सख्त कदम उठाए जाएंगे
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया है कि परिसर में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह कार्रवाई अन्य छात्रों के लिए भी एक चेतावनी है कि ऐसी घटनाओं के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. अनुशासन समिति की जांच पूरी होने के बाद इस मामले में और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cJGbSwZ
Leave a Reply