पत्नी थी सरपंच और पति लोगों से वसूलता था रिश्वत, 75 हजार लेते रंगे हाथों धराया

जामनगर जिले के कालावड़ में बेराजा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के पति को 75,000 रुपये की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी ने खदान पट्टाधारक से किसी भी परेशानी से बचने के लिए रिश्वत मांगी थी. जाल बिछाकर ACB ने मौके पर ही महिला सरपंच के पति और उसके साथी को 75,000 रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Read More

Source: आज तक