नोएडा बना मनोरंजन का हॉट-स्पॉट, एक ही जगह पर लें इन एक्टिविटीज का मजा
नोएडा सिर्फ अब सिर्फ इंडस्ट्रियल एरिया नहीं रह गया है बल्कि दिल्ली एनसीआर का नया मनोरंजन हॉट-स्पॉट भी बन गया है. यहां आपको एस्थेटिक कैफे, शानदार मॉल्स, गेमिंग जोन और एडवेंचर स्पोर्ट्स तक सब कुछ मिलेगा. आप फैमिली से लेकर फ्रेंड्स के साथ नोएडा की कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपको एक नोएडा की एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं, जहां एक ही प्लेस पर आप F11 कार्टिंग, किड्स गेम, बंजी जंपिंग, एरोप्लेन में बैठकर लंच और डिनर तक कर सकते हैं. तो बिना देर किए देखिए ये वीडियो और इस वीकेंड कर आएं इस जगह को एक्सप्लोर.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Rel5oC1
Leave a Reply