नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, अब तक 42 लोगों की मौत, काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ानें भी सस्पेंड
नेपाल में बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. पूर्वी नेपाल में अब तक 42 लोग मारे जा चुके हैं और 5 लोग लापता हैं. सबसे ज्यादा मौतें इलाम जिले में हुई हैं, जहां 37 लोग भूस्खलन में दब गए. खराब मौसम की वजह से त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानें रोक दी गई हैं. काठमांडू, भरतपुर, जनकपुर, भद्रपुर, पोखरा और तुमलिगटार से आने-जाने वाली उड़ानें फिलहाल बंद हैं.
नेपाल की सेना, पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल राहत कार्य कर रहे हैं. हेलिकॉप्टर से इलाम जिले में चार लोगों को, जिनमें एक गर्भवती महिला भी है, बचाया गया और धरान के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाम जिले के देउमाई और माइजोगमाई इलाके में आठ-आठ लोगों की मौत हुई, वहीं इलाम और सन्दकपुर में छह-छह लोग, सूर्योदय में पांच, मांगसेबुड में तीन और फकफोकथुम गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई.
काठमांडू घाटी में वाहनों की आवाजाही पर रोक
नेपाल के पांच प्रांतों- कोशी, मधेस, बागमती, गण्डकी और लुम्बिनी में बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश के कारण काठमांडू में 3 दिनों तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. नेपाल की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने काठमांडू घाटी में वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी है. लोगों से कहा गया है कि वे बिना जरूरी कारण के लंबी दूरी की यात्रा न करें.
बागमती नदी के पास अलर्ट
बागमती और पूर्वी राप्ती नदियों के आसपास रेड अलर्ट जारी किया गया है. सभी लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित जगह पर रहने की सलाह दी गई है. पाचथर जिले में भी एक व्यक्ति भूस्खलन में दबा हुआ है और जिसकी तलाश जारी है. पञ्चथर, खोताड और उदयपुर जिलों में बाढ़ के कारण भी लोग मारे गए. रासुवा जिले में चार लोग बाढ़ में बह गए हैं और लापता हैं.
इसके अलावा रौतहट जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है. नेपाल के अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से सात लोग घायल भी हुए हैं. भोजपुर, खोता और मकवानपुर जिलों में कुल 7 लोग घायल हुए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NZDuMse
Leave a Reply