नवी मुंबई हवाई अड्डे के उद्घाटन पर मोदी ने कहा, मुंबई हमले के वक्त कांग्रेस ने टेके थे घुटने
नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के समय जब पूरा देश दर्द में था, तब कांग्रेस सरकार ने विदेशी दबाव के कारण आतंकियों के सामने घुटने टेक दिए थे और पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई नहीं की थी. उन्होंने सवाल उठाया कि उस समय कार्रवाई करने से किसने रोका था. प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने विदेशी दबाव में आकर पाकिस्तान पर हमला नहीं किया था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qM84jEw
Leave a Reply