नईम, इमरान, शैतान… 10 दिन में इन 10 अपराधियों का खात्मा, UP पुलिस के एनकाउंटर से हड़कंप
उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर योगी आदित्यनाथ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का असर एक बार फिर दिखा है. बीते 10 दिनों (29 सितंबर से 9 अक्टूबर) के दौरान राज्यभर में यूपी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया. इस दौरान हुई 10 मुठभेड़ों में 10 कुख्यात इनामी बदमाश मारे गए, जिनमें से कई पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था. इन सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास लंबा था. ये हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे गंभीर मामलों में ये वांछित चल रहे थे.
इन 10 दिनों में SOG, STF और स्थानीय पुलिस टीमों ने मिलकर एक के बाद एक कार्रवाई की. पुलिस को मुखबिरों से अपराधियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद कई जगह घेराबंदी की गई. पुलिस ने आरोपियों को सरेंडर करने का मौका भी दिया, लेकिन उन्होंने आत्मसमर्पण के बजाय फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में सभी दस बदमाश ढेर हो गए.
- नईम कुरैशी (1 लाख इनामी)
29 सितंबर को मुजफ्फरनगर में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने कुख्यात अपराधी नईम कुरैशी को मार गिराया. उसके खिलाफ हत्या के 6 और लूट के 20 मुकदमे दर्ज थे. - नरेश पंडित उर्फ पंकज (50 हजार इनामी)
30 सितंबर को फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ में नरेश पंडित ढेर हुआ. उस पर 2 करोड़ रुपये की लूट सहित कई मामले दर्ज थे. - इमरान (1 लाख इनामी)
सहारनपुर का कुख्यात लुटेरा इमरान 4-5 अक्टूबर को देहरादून-अंबाला हाईवे पर पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. वह शामली के सोंटा रसूलपुर गांव का रहने वाला था और पश्चिमी यूपी में 13 से ज्यादा लूट-डकैती के केसों में वांछित था. - शैतान उर्फ इफ्तेखार अली (1 लाख इनामी)
8 अक्टूबर को नैनीताल रोड पर बरेली SOG ने शैतान को मुठभेड़ में मार गिराया. कासगंज निवासी यह अपराधी 7 जिलों में 19 वारदातों का मास्टरमाइंड था, जिसमें हत्या, लूट और डकैती के केस शामिल थे. - अरशद (1 लाख इनामी)
1 अक्टूबर को शामली में हुए एनकाउंटर में मुस्तफा कग्गा गैंग का सदस्य अरशद मारा गया. उस पर गैंगरेप और लूट सहित 10 से अधिक आपराधिक केस दर्ज थे. - रवि यादव (50 हजार इनामी)
5 अक्टूबर को पुलिस ने चंदौसी निवासी बदमाश रवि यादव को एनकाउंटर में मार गिराया. वह लूट और डकैती के कई मामलों में वांछित था. - शाकिर उर्फ साकिर (1 लाख इनामी)
6 अक्टूबर को पुलिस ने शाकिर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. उसके खिलाफ हत्या के 8 केस दर्ज थे. - विनीत भाटी (ढाई लाख इनामी)
आगरा का दुर्दांत अपराधी विनीत भाटी 7 अक्टूबर को एनकाउंटर में मारा गया. उस पर हत्या समेत 20 से अधिक गंभीर केस दर्ज थे. - उमेश पाल गैंग का सदस्य (75 हजार इनामी)
9 अक्टूबर को लखीमपुर में हुई मुठभेड़ में उमेश पाल गैंग से जुड़ा 75 हजार का इनामी बदमाश ढेर हो गया. वह हत्या के मामले में फरार था. - नवीन उर्फ नवाब (75 हजार इनामी)
3 अक्टूबर को बरेली पुलिस ने नवीन उर्फ नवाब को एनकाउंटर में मार गिराया. उस पर अपहरण सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.
उत्तर प्रदेश पुलिस अक्टूबर की शुरुआत में लगातार एक्शन मोड में नजर आई. राज्यभर में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने मात्र 10 दिनों में 10 एनकाउंटर किए, जिनमें नौ इनामी बदमाश ढेर हो गए. इन पर हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप जैसे संगीन अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/63od1KO
Leave a Reply