दीवाली से पहले एक और गिफ्ट, कर्मचारियों का 3% बढ़ा DA, 57 नए KVs खोलने की मंजूरी

दीवाली से पहले एक और गिफ्ट, कर्मचारियों का 3% बढ़ा DA, 57 नए KVs खोलने की मंजूरी

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आज बुधवार को दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को एक और तोहफा देते हुए उनका DA 3 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मोदी कैबिनेट ने 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है.

कैबिनेट बैठक के बाद मोदी सरकार की ओर से लिए गए फैसले के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को अपनी मंजूरी दे दी. 57 नए केंद्रीय विद्यालयों में से 7 केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा और शेष राज्य सरकारों द्वारा प्रायोजित होंगे. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि वर्तमान में देशभर में 1,288 केंद्रीय विद्यालय हैं.

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HVnjG1R