दिल्ली से बिजनौर जा रही कार ट्रक से टकराई, 3 की मौत, एक की हालत गंभीर
दिल्ली से बिजनौर लौट रहे एक परिवार के सदस्यों की कार मुजफ्फरनगर में देवल के पास मध्यगंगानहर पुल की रेलिंग से टकराकर ट्रक से टकरा गई. इससे कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए जबकि घायल के छोटे भाई और साली की मौत हो गई. दोनों मृतक दिल्ली में जॉब करते थे. वहीं इलाज के दौरान पत्नी रिया की भी मौत हो गई.
ये सड़क हादसा सीसीटीवी फुटेज में कैप्चर हो गया. इस वीडियो में अंनियंत्रित कार ट्रक को टक्कर मारते साफ दिखाई दे रही है. बता दें कि बिजनौर के इंद्रलोक कालोनी निवासी मयंक अपने परिवार के साथ सोमवार की सुबह कार से दिल्ली से बिजनौर लौट रहे थे.
ट्रक से टकराई कार
कार में मयंक के साथ उनकी पत्नी रिया, भाई लक्ष्य और साली प्रियंका पुत्री भूपेंद्र निवासी बिजनौर भी थीं. इस कार को लक्ष्य चला रहे थे. वहीं बिजनौर से 12 किलोमीटर पहले मध्यगंगा स्टेज वन के पुल से पहले अचानक अनियंत्रित हो कर कार पुल की रेलिंग से टकराकर फिर बिजनौर की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई.
कार चालक की मौके पर मौत
वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक लक्ष्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मयंक, रिया और प्रियंका बुरी तरह घायल हो गई. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए बिजनौर के जिला अस्पताल भिजवाया.
जहां पर चिकित्सकों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया. जबकि मयंक और रिया को भर्ती कर लिया. वहीं घायल रिया की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि मयंक की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. माना जा रहा है कि कार ड्राइव कर रहे लक्ष्य को अचानक नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई है.
ट्रक से कार की टक्कर
क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह ने बताया कि रामराज क्षेत्र के देवल गांव में सोमवार सुबह एक कार दिल्ली जा रही थी तभी बिजनौर मार्ग पर मोंटी होटल के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लक्ष्य और प्रियंका के शव बाहर निकाले जबकि मयंक और रिया गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बिजनौर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जहां रिया की भी मौत हो गई.
कार को हाईवे से हटाकर यातायात किया बहाल
उन्होंने बताया कि तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. क्षतिग्रस्त कार को हाईवे से हटाकर यातायात बहाल किया गया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मयंक, पत्नी रिया, भाई लक्ष्य (28) और साली प्रियंका (25) सवार थे. प्रियंका बिजनौर की सब्जी मंडी निवासी भूपेंद्र की बेटी थीं और दिल्ली में नौकरी करती थीं. मयंक भी दिल्ली में कार्यरत थे और सुबह बिजनौर लौट रहे थे. अचानक सभी हादसे का शिकार हो गए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/giNOJCl
Leave a Reply