दलितों का देश में रहना और जीना मुश्किल…तेजस्वी यादव ने BJP पर बोला हमला

दलितों का देश में रहना और जीना मुश्किल…तेजस्वी यादव ने BJP पर बोला हमला

राष्ट्रीय जनता दल (JDU) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से दलितों के मुद्दे को लेकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि दलितों का देश में रहना और जीना मुश्किल हो गया है. देश के मुख्य न्यायाधीश जो दलित हैं, उनकी अदालत में उन पर जूता फेंका जाता है. हरियाणा में ADGP को जातीय अत्याचार से तंग आकर सुसाइड करना पड़ा. एक हफ्ते से उनकी लाश रखी है लेकिन हरियाणा की अन्यायी बीजेपी सरकार न्याय नहीं कर पा रही है.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यूपी में जातीय भेदभाव और अत्याचार से तंग आकर दलित आत्महत्या कर रहे हैं. बीजेपी शासित प्रदेशों में दलितों पर प्रशासनिक, शासकीय और जातीय हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दलितों और मुसलमानों और पिछड़ों के लिए बीजेपी किसी दानव से कम नहीं है. अब बिहार इनके टारगेट पर है.

Tejashwi Yadav X

बिहार की न्यायपसंद जनता कड़ा जवाब देगी

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सत्ता आए-जाए लेकिन दलितों की तरफ़ कोई आंख उठाकर देखेगा तो बिहार की न्यायपसंद जनता कड़ा जवाब देगी. हमारे रहते कोई बिहार और बिहारियों का अधिकार नहीं छीन सकता.

दंगाई और संविधान विरोधी बीजेपी से लड़ते रहेंगे

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला और कहा कि जब तक ‘दंगाई एवं संविधान विरोधी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में है और मेरी उम्र है, उससे लड़ते रहेंगे. उन्होंने यह टिप्पणी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) होटल भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की अदालत द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके (तेजस्वी) तथा कुछ अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद की.

तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट किया कि तूफ़ानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है. हमने संघर्ष पथ चुना है. संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफिर बन निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एक महीने पहले बिहार आकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें धमकी दी थी कि उन्हें चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ा जाएगा.

‘हम बिहारी हैं, बिहारी बाहरी से नहीं डरते’

उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे. हम बिहारी हैं, बिहारी बाहरी से नहीं डरते. जय बिहार, जय बिहारी. तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने और विपक्षी आवाज़ों को दबाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बीजेपी के धमकियों और दमन की राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी.

IRCTC मामले में पूरा लालू परिवार शामिल

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आईआरसीटीसी मामले में अदालत द्वारा आरोप तय किए जाने पर कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा, आरोप तो उसी पर तय होगा. आईआरसीटीसी मामले में पूरा लालू परिवार सम्मिलित है. लालू परिवार भ्रष्टाचार और घोटाले के प्रतीक हो गए हैं. इस तरह के घोटालों के कारण बिहार बहुत बदनाम हो चुका है और विकास से कोसों दूर रहा है. अब ऐसे भ्रष्टाचारियों के प्रतीक लालू परिवार को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8hEz9dj