ट्रंप फिर पाकिस्तान पर मेहरबान! अमेरिका देने जा रहा है AIM-120 AMRAAM मिसाइल, भारत पर कितना असर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान पर एक बार फिर मेहरबान होते नजर आ रहे हैं. खबर है कि पाकिस्तान को अमेरिकी की तरफ से आधुनिक AIM-120 एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) मिलने वाला है.
यह वही मिसाइल है जिसने 2019 में भारत के मिग-21 बाइसन को निशाना बनाया था, जब विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने बहादुरी से मुकाबला किया था. अब एक बार फिर यह मिसाइल पाकिस्तान के हाथ लगने जा रही है.
अमेरिकी करार से मिली नई उड़ान
अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ वॉर (DoW) ने हाल ही में जारी एक अधिसूचना में पाकिस्तान का नाम उन देशों में शामिल किया है जिन्हें रेथियॉन कंपनी से AIM-120 मिसाइलें मिलेंगी. यह करार करीब 41.6 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त डील का हिस्सा है, जिससे कुल अनुबंध राशि 2.51 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के साथ ब्रिटेन, जापान, सऊदी अरब और तुर्की जैसे बड़े देश भी हैं. मिसाइलों की आपूर्ति मई 2030 तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.
PAF के F-16 को मिलेगा नया दांत
ये मिसाइलें केवल F-16 लड़ाकू विमानों के साथ संगत हैं, जो पाकिस्तान वायुसेना (PAF) की रीढ़ मानी जाती है. PAF पहले से ही AIM-120C5 वर्ज़न का इस्तेमाल कर रही है, जो उसने 2010 में अपने ब्लॉक-52 F-16 के साथ खरीदे थे. अब बात चल रही है AIM-120C8 वर्ज़न की, जो अमेरिकी सेना के AIM-120D मॉडल का निर्यात संस्करण है. यानी वही मिसाइल जो अमेरिकी पायलट आज अपने विमानों से दागते हैं. यह वर्ज़न 150 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक दुश्मन के विमान को लॉक कर सकता है और फायर एंड फॉरगेट तकनीक पर काम करता है.
ट्रंप की पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकियां
हाल के महीनों में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच सैन्य संवाद तेजी से बढ़ा है. जुलाई में पाकिस्तान एयर चीफ मार्शल ज़हीर अहमद बाबर ने वॉशिंगटन जाकर अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारियों से मुलाकात की थी. विश्लेषकों का मानना है कि यह वही दौर है जब अमेरिका, जो पहले भारत की ओर झुकाव दिखा रहा था, अब फिर से पाकिस्तान को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहा है. नई मिसाइलें सीधे तौर पर पाकिस्तान की वायु शक्ति को और तेज़ बनाएंगी. जो भारत के लिए किसी खतरे से कम नहीं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9fYywni
Leave a Reply