ट्रंप को नोबेल नहीं मिलने पर पुतिन ने जेलेंस्की का उड़ाया मजाक, सुझाव को बताया हास्यास्पद
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल प्राइज न मिलने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का मजाक उड़ाया है. पुतिन ने जेलेंस्की के उस सुझाव का मजाक उड़ाया, जिसमें टॉमहॉक मिसाइल आपूर्ति को डोनाल्ड ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नामांकन से जोड़ा गया था. उन्होंने प्रस्ताव को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि नोबेल समिति पुरस्कार देते समय जेलेंस्की की राय पर विचार नहीं करती है.
ज़ेलेंस्की के सुझाव पर एक सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा, मुझे लगता है कि कीव शासन के वर्तमान प्रमुख की राय ऐसी चीज़ नहीं थी, जिसमें नोबेल समिति निर्णय लेते समय रुचि रखती हो. लेकिन नोबेल शांति पुरस्कार और हथियार आपूर्ति के बीच यह संबंध जोड़ना हास्यास्पद है, और यह वर्तमान कीव शासन के स्तर को दर्शाता है.
“Committee not interested…”: Putin mocks Zelenskyy’s “ridiculous” suggestion on Nobel Peace Prize
Read @ANI Story |https://t.co/V67SgqjWcG#VladimirPutin #NobelPrize #Zelenskyy pic.twitter.com/lVaWUJ9o5u
— ANI Digital (@ani_digital) October 10, 2025
ट्रंप के नामांकन का समर्थन
जेलेंस्की ने पहले कहा था कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देते हैं और रूस के साथ युद्धविराम कराने में मदद करते हैं, तो वह नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप के नामांकन का समर्थन करेंगे. वहीं जेलेंस्की ने सितंबर के अंत में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई अपनी बैठक के बारे में कीव में पत्रकारों को बताया.
युद्ध खत्म करने की योजना आसान नहीं
उन्होंने कहा था कि युद्ध खत्म करने की योजना आसान नहीं होगी, लेकिन यह निश्चित रूप से आगे बढ़ने का रास्ता है. और अगर ट्रंप दुनिया को, खासकर यूक्रेनी लोगों को, ऐसे युद्धविराम का मौका देते हैं, तो हां, उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया जाना चाहिए. हम यूक्रेन की ओर से उन्हें नामांकित करेंगे.
लंबी दूरी की मिसाइलों का अनुरोध
जेलेंस्की ने यह भी सुझाव दिया था कि टॉमहॉक मिसाइलें, जो 1,500 किलोमीटर तक उड़ सकती हैं, यूक्रेन की स्थिति को मजबूत कर सकती हैं और रूसियों को थोड़ा शांत कर सकती हैं, उन्हें बातचीत की मेज पर ला सकती हैं. उन्होंने कहा कि कीव ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के दौरान लंबी दूरी की मिसाइलों का अनुरोध किया था, लेकिन पोलिटिको के अनुसार, अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था.
सात युद्ध खत्म करने का दावा
ट्रंप ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने के लिए अभियान चलाया है और दावा किया है कि उन्होंने सात युद्ध खत्म कर दिए हैं. मिसाइल मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि मैंने एक निर्णय ले लिया है. मुझे लगता है, मैं जानना चाहता हूं कि वे उनके साथ क्या कर रहे हैं, उन्हें कहां भेज रहे हैं. मुझे यह सवाल पूछना ही होगा, उन्होंने आगे कहा कि वह तनाव नहीं बढ़ाना चाहते. इस बीच, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने चेतावनी दी कि कीव को टॉमहॉक की आपूर्ति यूक्रेनी संकट के एक नए गंभीर चरण को जन्म देगी. बल्कि रूसी-अमेरिकी संबंधों को भी क्षति पहुंचाएगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NVS04MK
Leave a Reply