टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिल्ली की सबसे बड़ी दुर्गा प्रतिमा का आगमन, धमाल के लिए बिछ चुका है रेड कारपेट
TV9 Festival of India 2025: दिल्ली में धूम मचाने आ रहा है टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में होने वाले इस महासंगम की तैयारी जोरों पर है. इस दुर्गा पूजा महोत्सव और लाइफस्टाइल एक्सपो का सेटअप तैयार हो रहा है. मां दुर्गा की प्रतिमा का आगमन हो गया है. स्टॉल्स और हैंगर भी लगने को तैयार हैं. कारपेट बिछ चुका है. पूरे स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
इस कार्यक्रम की रूपरेखा को देखकर आप भी कह उठेंगे कि दिल्ली एक बार फिर भारत की संस्कृति, कला, खरीदारी और मनोरंजन का संगम बनने जा रही है. इस बार और भी खास अंदाज में देश का सबसे बड़ा लाइफस्टाइल एक्सपो और दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है.
यह भव्य समागम 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित होगा. पांच दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में लोगों को संस्कृति, शॉपिंग, खाने-पीने और एंटरटेनमेंट का बेहतरीन अनुभव मिलने वाला है.
शॉपिंग और लाइफस्टाइल का जलवा
इस फेस्टिवल में देश-विदेश से आए एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स, होम अप्लायंसेज, फैशन कलेक्शन, फर्नीचर और होम डेकोर का शानदार बाजार सजने वाला है. यानी खरीदारी के शौकीनों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है.
स्वाद का मेला
यहां आपको देश के अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों के साथ-साथ विदेशी डिशेज का भी स्वाद मिलेगा. खाने-पीने के शौकीनों के लिए यह जगह किसी फूड पैराडाइज से कम नहीं होगी.
म्यूजिकल नाइट्स
फेस्टिवल में म्यूजिक लवर्स के लिए भी जबरदस्त इंतजाम हैं.
- 28 सितंबर को सैयारा फेम सिंगिंग डुओ सचेत-परंपरा अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधेंगे.
- 1 अक्टूबर को पॉपुलर सिंगर शान अपनी जादुई आवाज से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे.
दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन
फेस्टिवल में एक विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है. इस पंडाल में दिल्ली-NCR की सबसे बड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इस बार फेस्टिवल में शामिल किया जा रहा है डाकेर साज, जो पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा की प्राचीन परंपरा है. इसमें मां दुर्गा को रंग-बिरंगे प्राकृतिक सजावटी सामान और कलात्मक डिजाइन से सजाया जाता है. यह परंपरा 18वीं सदी से चली आ रही है और अब दिल्ली के लोग भी इसे करीब से देख सकेंगे.
यहां भक्तों और दर्शकों को एक साथ आस्था और उत्सव का अद्भुत अनुभव मिलेगा. कई जानी-मानी हस्तियां भी माता रानी का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचेंगी.
डांडिया नाइट का धमाल
DJ की बीट्स और डांडिया की धुन पर लोग पारंपरिक परिधानों में झूमते नजर आएंगे. इस खास नाइट में मस्ती और जोश का रंग हर ओर छा जाएगा. फेस्टिवल में आने वालों के लिए पार्किंग, रेस्ट रूम और खाने-पीने की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
मौका न चूकें
पिछले दो सालों से लगातार आयोजित हो रहा TV9 Festival of India इस बार और भी ग्रैंड लेवल पर होने जा रहा है. तो तैयार हो जाइए, 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, दिल्ली में इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनने के लिए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/l9vagfu
Leave a Reply