जुमे का दिन, ‘I Love Muhammad’ पोस्टर और लाठीचार्ज… बरेली में बवाल का कौन जिम्मेदार? मौलाना तौकीर रजा ने झाड़ा पल्ला
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर का माहौल अचानक बिगड़ गया. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. मौलाना की अपील थी कि राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा और प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा, लेकिन दोपहर बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल को खराब कर दिया.
मौलाना के ऐलान पर जुटी भीड़
दरअसल, गुरुवार की रात आईएमसी के एक पदाधिकारी ने पुलिस-प्रशासन की सहमति के नाम पर एक पत्र जारी किया था. इसमें जुमे की नमाज के बाद प्रस्तावित प्रदर्शन को रद्द करने की बात कही गई थी. शुक्रवार सुबह मौलाना तौकीर रजा ने वीडियो जारी कर इस पत्र को फर्जी बताया और साफ कहा कि वे अपने ऐलान पर कायम हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्ञापन देने के कार्यक्रम में शामिल हों और यह सब शांतिपूर्ण तरीके से हो. इसी अपील के बाद शहर के कई इलाकों में लोग “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए निकल पड़े.
दोपहर तीन बजे भड़की हिंसा
करीब तीन बजे खलील स्कूल के पास प्रदर्शन के दौरान स्थिति अचानक बिगड़ गई. भीड़ में शामिल कुछ खुराफाती तत्वों ने खड़ी बाइकों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए. पुलिस को मजबूर होकर लाठीचार्ज करना पड़ा. अफरातफरी में भीड़ भाग खड़ी हुई. यहां तक कि कई लोग चप्पलें छोड़कर मौके से निकले. इस बीच पथराव की खबर भी सामने आई.
बाजार बंद और तनावपूर्ण शांति
बवाल बढ़ने के बाद बिहारीपुर इलाके का बाजार पूरी तरह बंद हो गया. खलील स्कूल से नॉवल्टी चौराहे तक भीड़ बेकाबू होती दिखी तो पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ-साथ हवाई फायरिंग भी की. इससे लोग दहशत में आकर भागने लगे. उधर, आलमगीरीगंज, कुमार टॉकीज और सब्जी मंडी इलाके की दुकानें भी बंद हो गईं. शाम तक श्यामगंज में भी बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
पुलिस अफसर मौके पर
डीआईजी रेंज बरेली अजय कुमार साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य खुद मौके पर पहुंचे. डीआईजी ने कहा कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई थी, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया और स्थिति अब नियंत्रण में है.
मौलाना तौकीर रजा नजरबंद
आईएमसी नेता नदीम ने दावा किया कि पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद कर दिया है. हालांकि पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया. फिलहाल पूरे शहर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. पुराने रोडवेज बस अड्डे के पास बाजार पूरी तरह बंद रहा और शाम पांच बजे तक सन्नाटा पसरा रहा.
कौन हैं मौलाना तौकीर रजा?
मौलाना तौकीर रजा खां बरेलवी मुस्लिम समाज के बड़े धर्मगुरु माने जाते हैं. वे खानकाह-ए-नियाजिया से जुड़े हैं, जिसे बरेलवी मुसलमानों में खास अहमियत हासिल है. राजनीति में उन्होंने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) बनाकर पहचान बनाई. मौलाना तौकीर खुद को बरेलवी समाज का प्रतिनिधि बताते हैं और धार्मिक तथा सामाजिक मुद्दों पर हमेशा खुलकर बयान देते रहे हैं. उनकी रैलियां और प्रदर्शन कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं, जिनमें भारी भीड़ जुटती है.
फिलहाल हालात काबू में
शहर के कई हिस्सों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. अभी माहौल शांत जरूर है, लेकिन लोगों में डर और तनाव साफ दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cfMG6Q3
Leave a Reply