जुबिन गर्ग के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस, CM सरमा ने HC को लिखी चिट्ठी, बोले- मौत पर राजनीति नहीं होने देंगे
सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत से हर कोई दुखी है. इस बीच असम सरकार ने बड़ा उठाया है. सरकार ने पूर्वोत्तर महोत्सव के आयोजक और जुबिन गर्ग के प्रबंधक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है.सूबे के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक श्याम कानू महंत और सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर किया गया है.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में पूर्वोत्तर महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए गए हैं. वो किसी भी हवाई अड्डे, बंदरगाह या जमीनी सीमा के जरिए भारत से बाहर नहीं जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि दोनों को 6 अक्टूबर को गुवाहाटी आकर अपना बयान देना होगा, नहीं तो पुलिस उनके लिए तलाशी अभियान तेज कर देगी.
‘श्यामकानु और सिद्धार्थ को बयान दर्ज कराना होगा’
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो जाएगा ऐसे में हम नहीं चाहते कि वो अभी आएं, लेकिन दशमी के बाद उन्हें आना होगा. सीएम ने कहा कि उन्हें (श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा ) 6 अक्टूबर को गुवाहाटी आकर अपना बयान दर्ज कराना होगा. सीएम सरमा ने कहा कि अगर वो अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के सामने पेश नहीं होना चाहते, जो 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से गर्ग की मौत के मामले की जांच कर रही है, तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
.@assampolice has issued Look Out Notices against Shyam Kanu Mahanta and Siddharth Sharma. They will not be able to exit India via any airport, sea port or land border. pic.twitter.com/JNfbFlWVbD
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 27, 2025
‘श्यामकानु के बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड का लेन-देन रोका’
सीएम सरना ने कहा कि श्यामकानु महंत के बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड का लेन-देन रोक दिया गया है ताकि वह लंबे समय तक बाहर न रह सकें. उन्होंने कहा कि सरकार सिंगापुर से गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किए गए दूसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी तैयार है.
जांच में पारदर्शिता के लिए गुवाहाटी HC को लिखा पत्र
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की पुलिस जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक पैनल गठित करने के लिए गुवाहाटी हाई कोर्ट को लिखा है. सीएम का कहना है कि उन्होंने पुलिस जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक वर्तमान जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग गठित करने के लिए बीते शुक्रवार को गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है.
‘गायक जुबीन गर्ग की मौत पर राजनीति नहीं होने देंगे’
सीएम ने आगे कहा ‘मैंने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा है कि जिस दिन ऐसा लगेगा कि असम पुलिस जुबिन गर्ग मामले की उचित जांच नहीं कर पा रही है, हम मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप देंगे’. इसके साथ ही सीएम सरमा ने लोगों से संयम बनाए रखने और जुबिन के नाम पर सरकार विरोधी राजनीति में शामिल न होने का भी आग्रह किया, जिसका मकसद असम को नेपाल में बदलना है. उन्होंने साफ कहा कि गायक जुबीन गर्ग की मौत पर राजनीति नहीं होने देंगे. गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी, जहां वे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के लिए गए थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LBHzADW
Leave a Reply