जुबिन गर्ग की मौत का मामला: चचेरे भाई पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग गिरफ्तार, हादसे के वक्त थे साथ
असमिया गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच में एक नया मोड़ सामने आया है. CID ने जुबिन गर्ग के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. संदीपन गर्ग असम पुलिस सेवा (APS) के अधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि जिस समय जुबिन के साथ यह घटना घटी, उस समय वह उनके साथ थे. CID अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए SIT प्रमुख और विशेष डीजीपी (CID) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि असम पुलिस की SIT/CID ने गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में APS अधिकारी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है.
यहां देखें पोस्ट:
The SIT/CID of Assam Police have arrested an Assam Police Service (APS) officer, Sandipan Garg in connection with singer Zubeen Garg death case: SIT chief and Special DGP (CID) Munna Prasad Gupta tells ANI
The SIT/CID have so far arrested five persons including main event
— ANI (@ANI) October 8, 2025
अब तक पांच लोग गिरफ्तार
जुबिन गर्ग की मौत को लेकर सीआईडी कड़ी कार्रवाई कर रही है. सीआईडी ने अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें कार्यक्रम आयोजक श्यामकनु महंत, जुबिन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, उनके बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, सह-गायक अमृतप्रवा महंत और अब उनके भाई एपीएस अधिकारी संदीपन गर्ग शामिल हैं.
पुलिस केस दर्ज कराएगी सरकार
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जुबिन गर्ग की मौत को लेकर भड़काने वालों के खिलाफ सरकार पुलिस केस दर्ज कराएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरमा ने कहा कि कुछ लोग असम को नेपाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. सरकार ज़ुबीन गर्ग मुद्दे पर लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस मामले में गौरव गोगोई से भी पुलिस पूछताछ करेगी.
गोगोई ने सीएम पर लगाए आरोप
गोगोई ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जुबिन की मौत को लेकर हो रही जांच में बाधा डाल रहे हैं. गोगोई ने कहा कि सीएम का मकसद जुबिन को न्याय दिलाना नहीं बल्कि श्यामकानु महंत को बचाना है, क्योंकि महंत से उनके करीबी संबंध हैं. उन्होंने सीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया महंत को बचाने की कोशिश बंद करें.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2YFflvb
Leave a Reply