जापान में नए वायरस का कहर: कोरोना जैसे लक्षण, अस्पतालों में बढ़ी भीड़

जापान में एक नए वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिसने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. इस वायरस के जो लक्षण सामने आए हैं, वो कोरोना वायरस से काफी मिलते-जुलते बताए जा रहे हैं. चिंता की बात ये है कि इस तेजी से फैलते वायरस पर मौजूदा दवाएं भी बेअसर साबित हो रही हैं. 3 अक्टूबर से अब तक 4000 से अधिक लोग इस नए वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस नए रोग के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. जापान के यामागाटा प्रांत में ये वायरस विशेष रूप से तेजी से फैल रहा है. पिछले हफ्ते की तुलना में इस सप्ताह मरीजों की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VXLRHgT