जानलेवा कफ सिरप! बच्चों की मौत पर जांच जारी, स्वास्थ्य विभाग ने कही बड़ी बात

राजस्थान के भरतपुर और सीकर जिलों में जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के आरोपों के बाद मेडिकल विभाग ने जांच तेज कर दी है. इन जिलों में कफ सिरप की लगभग 50 हजार डोजेज की सप्लाई तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है. ये कदम तब उठाया गया जब बच्चों को प्रिस्क्रिप्शन पर ये कफ सिरप दिया गया और इसके सेवन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद कुछ बच्चों की जान चली गई. इस पूरे मामले में जांच जारी है. पहले ये दावा किया जा रहा था कि कफ सिरप की वजह से बच्चों की जान गई है लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग औपचारिक तौर पर कह रहा है कि वजह दूसरी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/voJNys1