'जाति' को जाना ही होगा… यूपी में शुरू हुई मुहिम से किसे ऐतराज होगा?

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ‘जातिवाद’ को बढ़ावा देने वाले सभी आयोजनों और प्रतीकों पर रोक लगाने का फैसला लिया है. जिसका आधार इलाहाबाद हाईकोर्ट का एक आदेश है. बहस, इस बात पर है क‍ि क्‍या सरकारी आदेश से जातिवाद की जड़ों को उखाड़ा जा सकता है? क्‍या जातियों की खुराक पाकर खड़ी हुई पार्टियां इस मुहिम से जुड़ेंगी?

Read More

Source: आज तक