जहां हारी थी JDU वहां अब लड़ेगी HAM, जीतनराम मांझी के खाते में आईं सीटों का विश्लेषण

जहां हारी थी JDU वहां अब लड़ेगी HAM, जीतनराम मांझी के खाते में आईं सीटों का विश्लेषण

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. बीजेपी और जेडीयू दोनों 101-101 सीटें को लडेंगी. वहीं 243 में से LJP(रामविलास पासवान) को 29, RLM और HAM (S) को 6-6 सीटें मिली हैं. यहां हम जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को मिलीं 6 सीटों का विश्लेषण करेंगे.

मांझी इस बार 15 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि उनके खाते में सिर्फ 6 ही सीटें आई हैं. उन्हें इस बार पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में भी एक सीट कम मिली है. HAM 2020 के बिहार चुनाव में 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. मांझी ने इस बंटवारे पर नाराजगी जाहिर की.

उन्होंने कहा कि ये जो भी फैसला हुआ है, हमने उसे स्वीकार कर लिया है, लेकिन सिर्फ छह सीट देकर हमें कमतर आंका गया है. इसका असर चुनाव में एनडीए पर पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी दोहराया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आखिरी सांस तक रहेंगे.

जानकारी के अनुसार, HAM को जो 6 सीटें दी गई हैं वो टिकारी, अतरी, बाराचट्टी, सिकंदरा, इमामगंज और कुटुंबा हैं. इसमें से तीन सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. पिछली जो 7 सीटें मिली थीं, उनमें से 5 फिर से मिल गई हैं. इस बार अतरी अलग से मिली है, जबकि मखदुमपुर ले ली गई है.

2020 में मिली 4 सीटों पर जीत

2020 विधानसभा चुनाव की बात करें तो मांझी की पार्टी 7 में से 4 सीटों पर जीती थी, वहीं 2 पर दूसरे नंबर पर रही थी और 1 सीट पर तीसरे नंबर पर रही थी. उस चुनाव में HAM को कुल 3,75,564 वोट मिले थे, जबकि वोट प्रतिशत 0.9% था. जिन 4 सीटों पर HAM को जीत मिली थी, उनमें बाराचट्टी, इमामगंज, सिकंदरा और टिकारी थीं.

इस बार HAM से जो मखदुमपुर सीट वापस ली गई है, वहां पिछले चुनाव में RJD के सतीश कुमार जीते थे, जबकि HAM के देवेंद्र कुमार दूसरे नंबर पर रहे थे. सतीश कुमार को 71,571 वोट मिले थे, जबकि देवेंद्र कुमार को 49,006 वोट मिले थे. इसके अलावा जो अतरी सीट HAM को मिली है, वो 2020 में जेडीयू के पास थी. हालांकि, जेडीयू को यहां हार का सामना करना पड़ा था. आरजेडी के अजय यादव को 62,658 वोट मिले थे, जबकि जेडीयू की मनोरमा देवी को 54,727 वोट मिले थे.

कांग्रेस से HAM का मुकाबला

HAM के हिस्से आईं बाकी टिकारी, बाराचट्टी, सिकंदरा, इमामगंज और कुटुंबा की बात करें तो यहां उसका ज्यादातर मुकाबला कांग्रेस से है. टिकारी में 2020 में कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी. कुटुंबा में कांग्रेस को जीत मिली थी. सिकंदरा में भी कांग्रेस से मुकाबला था. इसके साथ ही इमामगंज और बाराचट्टी को मांझी का गढ़ कहा जाता है. बाराचट्टी से मौजूदा विधायक ज्योति देवी हैं, ये जीतनराम मांझी की समधन हैं. 2020 में इन्हें 72,491 यानी 40 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर RJD की समता देवी रही थीं. उन्हें 66,173 यानी 36.5% वोट मिले थे. इमामगंज से खुद जीतनराम मांझी जीते थे. उन्हें 78,762 यानी 46.6% वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर आरजेडी के उदय नारायण चौधरी थे, उन्हें 62,728 यानी 37.1% वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें: BJP, चिराग, मांझी और कुशवाहा किसकी झोली में गई कौन सी सीट, देखें LIST

टिकारी में 2020 में मुकाबला कड़ा रहा था. HAM के अनिल कुमार को 70,359 वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस के सुमंत कुमार को 67,729 वोट मिले थे. जीत का अंतर सिर्फ 2630 रहा था. सिकंदरा सीट की बात करें तो यहां HAM को 31.3% और कांग्रेस को 27.6 प्रतिशत वोट मिले थे. यहां प्रफुल्ल कुमार मांझी को जीत मिली थी. कुटुंबा सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस को जीत मिली थी. कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश कुमार को 37.3% वोट मिले थे. वहीं HAM के श्रवण भुइयां को 25.1% वोट मिले थे.

सूत्रों की मानें तो इस बार टिकारी से HAM अनिल कुमार, सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी, अतरी से रोमित कुमार, कुटुंबा से श्रवण भुइयां, इमामगंज से दीपा मांझी और बाराचट्टी से ज्योति देवी को टिकट दिया जा सकता है. जीतनराम मांझी केंद्र सरकार में मंत्री हैं.

मांझी की मांग नहीं हुई पूरी

सीट बंटवारे से पहले मांझी ने कहा था कि हमारी पार्टी का जन्म 2015 में हुआ था. 10 साल हो गए हैं. हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी को मान्यता मिले और उसी हिसाब से सीटें दी जानी चाहिए. बाद में एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से भी उन्होंने अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगे,परिजन पे असी ना उठाएंगे. इसी लेकर माना गया कि वो 15 सीटें चाहते हैं. मांझी अपनी पार्टी से इकलौते सांसद हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/M3I8zbS