जहरीले कफ सिरप मामले में एक्शन, ड्रग्स कंट्रोलर को किया सस्पेंड

मध्य प्रदेश और राजस्थान में संदिग्ध जहरीले कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. पिछले 23 दिनों में दोनों राज्यों में कुल 12 बच्चों की जान जा चुकी है, जिनमें मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में नौ मौतें शामिल हैं. इन सभी बच्चों की मौत का कारण किडनी फेलियर बताया गया है. शुरुआत में कुएं के पानी और चूहों के सैंपल की जांच की गई थी, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद संदेह कफ सिरप पर गया. कोल्ड्रिफ और नेक्ट्रो-डीएस नामक कफ सिरप जांच के दायरे में हैं और रिपोर्ट आने तक इन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राजस्थान सरकार ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए ड्रग्स कंट्रोलर को निलंबित कर दिया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OfcwuRW