जब पूजा भट्ट को मिली पिता के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर, दिया ऐसा रिएक्शन, याद कर रो पड़े महेश भट्ट

जब पूजा भट्ट को मिली पिता के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर, दिया ऐसा रिएक्शन, याद कर रो पड़े महेश भट्ट

Mahesh Bhatt: दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहे हैं. वह अपने जीवन के सबसे नाज़ुक दौर के बारे में बात करने से कभी नहीं कतराते. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने और पत्नी सोनी राजदान के अफेयर के बारे में बताया. उन्होंने अपनी बेटी पूजा भट्ट के रिएक्शन को भी याद किया और इस दौरान उनकी आंखों से आंसू झलक पड़े.

महेश भट्ट बेटी पूजा के पॉडकास्ट, द पूजा भट्ट शो में उस उथल-पुथल भरे दौर को याद करते हुए भावुक हो गए जब किरण भट्ट के साथ शादीशुदा होते हुए भी उन्हें सोनी राजदान से प्यार हो गया था. उस समय महेश दो बच्चों, पूजा और राहुल भट्ट, के पिता थे. सोनी राजदान से शादी करने के उनके फैसले ने परिवार की नींव हिला दी थी, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे ज़्यादा इस उथल-पुथल के बीच अपनी बेटी द्वारा दिखाई गई सहानुभूति ने प्रभावित किया.

मेरी जिंदगी में एक और औरत है – महेश भट्ट

अपनी छोटी बेटी पूजा के सामने सच कबूल करने की बात को याद करते हुए महेश ने कहा, “तुम्हें याद है जब मैंने तुमसे कहा था कि मैं यहां नहीं रहूंगा और इसे यह मत समझना कि मैंने तुम्हें ठुकरा दिया है. मेरी जिंदगी में एक और औरत है, लेकिन मैं तुमसे प्यार करता हूं. और मैं हमेशा तुम्हारी मां और इस घर का ख्याल रखूंगा…”

फिल्ममेकर पॉडकास्ट पर रो पड़े. उन्होंने आगे कहा, “मैं उस भाव के लिए आपका जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है, क्योंकि आपने मेरी तरफ देखा, और मुझे लगा कि आपने मुझे जज नहीं किया.” इस पर पूजा ने जवाब दिया, “नहीं, मैंने आपको जज नहीं किया.”

मेरे लिए सौभाग्य की बात थी – पूजा भट्ट

पूजा भट्ट ने फिर याद किया कि कैसे उनके पिता ने उनकी मां किरण को बताने से पहले ही सोनी राजदान के बारे में उनसे बात की थी. उन्होंने कहा, “मैंने आपको अपने बिस्तर के किनारे बैठे देखा था और आप मुझे उस लड़की के बारे में बता रहे थे जिससे आप मिले हो, सोनी, और यह भी कि आप उससे शादी करके घर से बाहर जाओगे. मुझे बराबरी का दर्जा मिलना सौभाग्य की बात थी क्योंकि आपने यह बात मेरी मां को बताने से पहले ही मुझे बता दी थी.”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qRePcwF