छठ-दिवाली पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं होगी अफरातफरी, भीड़ कंट्रोल के लिए रेलवे का खास प्लान
त्योहारों के मौसम में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ एक बड़ी समस्या बन जाती है. दिवाली और छठ का त्योहार नजदीक है. इसके मद्देनजर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है, जबकि आनंद विहार टर्मिनल पर अस्थायी वेटिंग रूम तैयार किया जा रहा है.
नई दिल्ली स्टेशन पर अजमेरी गेट की ओर 7,000 यात्रियों की क्षमता वाला होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. इसे प्लेटफार्म से जोड़ा गया है, ताकि यात्रियों को सीढ़ी या फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल न करना पड़े. यह होल्डिंग एरिया तीन हिस्सों में विभाजित होगा पूर्व क्षेत्र, टिकट क्षेत्र और टिकट पश्चात क्षेत्र. पूर्व क्षेत्र में 2,700, टिकट क्षेत्र में 3,100 और टिकट के बाद के क्षेत्र में 1,350 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.
इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे
नई दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफार्म में जाने के लिए कतार, सुरक्षा जांच और सामान स्कैनिंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए 22 टिकट काउंटर और दो शौचालय ब्लॉक बनाए जाएंगे. ट्रेन की जानकारी देने के लिए अनाउंसमेंट प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे. सुरक्षा के लिए एआई आधारित निगरानी कैमरे और सामान स्कैनर भी स्थापित किए जाएंगे. मेट्रो स्टेशनों से सीधे पहुंच की सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी.
भीड़ कम करने के लिए हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. गाजियाबाद में इन ट्रेनों का ठहराव होगा. पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, शकूरबस्ती और सफदरजंग रेलवे स्टेशन से भी विशेष ट्रेनें चलेंगी. आनंद विहार टर्मिनल और शकूरबस्ती में नए प्लेटफार्मों से संचालन आसान होगा.
प्लेटफार्म पर अधिकारियों की तैनाती
सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए नई दिल्ली सहित अन्य बड़े स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवान, रेलकर्मी और सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में सिर्फ वैध टिकट वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी. रेलवे प्रशासन का उद्देश्य है कि त्योहारों के दौरान लाखों यात्रियों की यात्रा सुरक्षित, व्यवस्थित और सहज रहे. इन तैयारियों से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही किसी भी तरह की असुविधा या सुरक्षा संबंधी खतरे को भी रोका जा सकेगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WfEj8sG
Leave a Reply