छक्के जड़ने पर भी श्रीलंका को नहीं मिले 6 रन, टीम इंडिया को गलती करने पर भी हुआ फायदा, जानें पूरा मामला
Varun Chakravarthy Dead Ball: एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 203 रनों का टारगेट रखा. इसके जवाब में श्रीलंका की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. पाथुम निसंका और कुसल परेरा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने पूरे मुकाबले का रुख बदल दिया. हालांकि, श्रीलंका की पारी के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, श्रीलंकाई बल्लेबाजी की ओर से छक्का जड़ने के बाद भी टीम को 6 रन नहीं दिए गए. जिसकी वजह टीम इंडिया की एक गलती थी.
छक्के जड़ने पर भी श्रीलंका को नहीं मिले 6 रन
यह घटना श्रीलंका की पारी के छठे ओवर में घटी, तब वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर जब वरुण चक्रवर्ती अपना रन-अप ले रहे थे, तभी अंपायर ने गेंद फेंकने से ठीक पहले डेड बॉल का इशारा किया, लेकिन वरुण ने ध्यान नहीं दिया और गेंद फेंक दी. बल्लेबाजी कर रहे पाथुम निसंका ने भी शॉर्ट गेंद पर आक्रामक शॉट खेला, जो लॉन्ग-ऑन पर अक्षर के पास पहुंची. अक्षर ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथों से फिसल गई और बाउंड्री के बाहर चली गई. यानी पाथुम निसंका छक्का जड़ने में कायमाब रहे. लेकिन टीम को 6 रन नहीं मिले.
दरअसल, अंपायर इजातुल्लाह सफी के फैसले ने सबको निराश कर दिया. अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया और डेड बॉल के नियम के तहत यह शॉट वैलिड नहीं माना गया. डेड बॉल पर न तो विकेट मिलता है और न ही रन जोड़े जाते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस बॉल को अंपायर ने डेड बॉल करार क्यों दिया. दरअसल, इसकी वजह अभिषेक शर्मा थे.
अभिषेक शर्मा की गलती श्रीलंका को पड़ी भारी
अंपायर के डेड बॉल देने की वजह ये थी कि अभिषेक शर्मा शायद मैदान से बाहर जाना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह से बाउंड्री के बाहर नहीं पहुंचे थे. क्रिकेट नियमों के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी मैदान छोड़ रहा है, तो उसे पूरी तरह से मैदान के बाहर होना चाहिए, वरना गेंद को डेड माना जा सकता है. यहां भी अंपायर इजातुल्लाह सफी ने इस नियम के तहत डेड बॉल का इशारा किया, जिसके चलते श्रीलंका को 6 रनों के नुकसान का सामना करना पड़ा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/F1tIVTf
Leave a Reply