चार फेज में बसेगा ‘नया नोएडा’, 6 लाख लोगों के बसाने का है प्लान, जानें क्या-क्या होगा खास

चार फेज में बसेगा ‘नया नोएडा’, 6 लाख लोगों के बसाने का है प्लान, जानें क्या-क्या होगा खास

उत्तर प्रदेश सरकार ने दादरी-नोएडा-गाजियाबाद के बाद एक नए और आधुनिक शहर के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है. 20,911 हेक्टेयर भूमि पर विकसित होने वाला यह शहर आने वाले समय में मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों को टक्कर देगा. इस परियोजना को चार चरणों में पूरा किया जाएगा और इसका पहला चरण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और जीटी रोड के पास शुरू होगा. इसमें जोखाबाद और सांवली जैसे गांव शामिल किए गए हैं. जमीन किसानों से आपसी सहमति और उचित मुआवजा दरों पर खरीदी जाएगी, जिसके लिए गांव-गांव जाकर बैठकें की जाएंगी.

प्रथम चरण में करीब 3,165 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा और लगभग 15 गांव इस योजना के दायरे में आएंगे. इस चरण में बुनियादी ढांचे पर लगभग 8,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये का बजट पहले ही सुरक्षित कर लिया है. परियोजना की कुल लागत करीब 50,000 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Noida 2

औद्योगिक निवेश का बड़ा केंद्र बनेगा नया नोएडा

नया नोएडा सिर्फ आवासीय क्षेत्र नहीं होगा, बल्कि इसे औद्योगिक निवेश का बड़ा केंद्र बनाने का भी लक्ष्य है. लगभग 8,000 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक गतिविधियों के लिए आरक्षित की जाएगी. इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेश को आकर्षित किया जाएगा और नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी. उम्मीद है कि इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही, यहां 6 लाख लोगों की आबादी बसाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 3.5 लाख लोग बाहर से आकर यहां निवास करेंगे. बेहतर आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता इस शहर को विशेष बनाएगी.

Noida 1

2041 तक चार चरणों में होगा विकास

परियोजना का विकास 2041 तक चार चरणों में पूरा करने का लक्ष्य है. 2027 तक पहला चरण, 2032 तक दूसरा, 2037 तक तीसरा और 2041 तक चौथा चरण पूरा होगा. हर चरण में भूमि अधिग्रहण और ढांचागत विकास को आगे बढ़ाया जाएगा. इस बीच, किसानों और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को हल करने के लिए अस्थायी कार्यालय भी गांवों में खोले जाएंगे ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ सके.

यह परियोजना उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार के लिए नया इंजन साबित होगी. नया नोएडा आने वाले दशकों में न केवल आवास और उद्योग का केंद्र बनेगा, बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नए अवसर प्रदान करेगा. यह शहर आधुनिक भारत के सपने को एक नई दिशा देगा और राष्ट्रीय स्तर पर निवेश और विकास का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा.

Noida

चार चरणों में बसेगा नया नोएडा

पहला चरण (2027 तक): 3,165 हेक्टेयर
दूसरा चरण (2032 तक): 3,798 हेक्टेयर
तीसरा चरण (2037 तक): 5,908 हेक्टेयर
चौथा चरण (2041 तक): 8,230 हेक्टेयर

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tiphrM8