ग्राहक की आगबबूला हरकत, OLA शोरूम के सामने ही जलाई स्कूटी, देखें वीडियो

ग्राहक की आगबबूला हरकत, OLA शोरूम के सामने ही जलाई स्कूटी, देखें वीडियो

ओला स्कूटर (Ola Scooter) को लेकर पिछले कुछ साल में काफी शिकायतें आई है. स्कूटर खराब होने के बाद सर्विसिंग सेंटर की ओर से किसी भी तरह की रिपेयरिंग नहीं किए जाने का आरोप है. अब इससे ही जुड़ा हुआ मामला गुजरात के बनासकांठा जिले से सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. पालनपुर इलाके में एक युवक ने नाराजगी जाहिर करने के लिए अपनी ही स्कूटर को शोरूम के सामने आग के हवाले कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

युवक ने हाल ही में स्कूटर खरीदा था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने हाल ही में ओला का स्कूटर खरीदा था. लेकिन कुछ ही दिनों में स्कूटर में तकनीकी समस्या आ गई. उसने बताया कि चलते समय स्कूटर का स्टीयरिंग और टायर का कनेक्शन टूट गया, जिससे वो सड़क पर गिरते-गिरते बचा. युवक ने शोरूम में कई बार शिकायत की और स्कूटर की मरम्मत की गुहार लगाई, लेकिन शोरूम की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

शोरूम के बाहर स्कूटर को आग लगा दिया

कई दिनों तक निराशा और परेशानियों का सामना करने के बाद युवक ने गुरुवार को गुस्से में आकर शोरूम के बाहर स्कूटर को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते स्कूटर धू-धू कर जलने लगी. आस-पास मौजूद लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह गए और किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि वो केवल अपनी नाराजगी व्यक्त करना चाहता था.

ओला पर लगातार उठ रहे सवाल

पिछले कुछ साल में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर कई शिकायतें सामने आई हैं. ग्राहकों का आरोप है कि वाहन के खराब होने के बाद सर्विस सेंटर की ओर से रिपेयरिंग में लापरवाही बरती जाती है. कुछ मामलों में ग्राहकों ने अपनी गाड़ियों को गुस्से में जला देने जैसी घटनाएं भी की है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a0IGqjS