गौतम गंभीर के घर टीम इंडिया का जश्न, दिल्ली टेस्ट से पहले कोच देंगे खास पार्टी

गौतम गंभीर के घर टीम इंडिया का जश्न, दिल्ली टेस्ट से पहले कोच देंगे खास पार्टी

टीम इंडिया ने होम सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की है. नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने घर में अपने पहले ही टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से हरा दिया. सिर्फ 3 दिन के अंदर मैच जीतने वाली टीम इंडिया की नजरें अब दूसरे टेस्ट मैच पर होंगी, जहां जीत के साथ ही वो सीरीज अपने नाम कर लेगी. खास बात ये है कि ये मुकाबला टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के शहर नई दिल्ली में होने जा रहा है. ऐसे में दूसरे टेस्ट से पहले गंभीर अपने घर में पूरी टीम को खास पार्टी देने वाले हैं.

शुक्रवार 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच शुरू होगा. ये मैच शुभमन गिल के लिए अहम होगा क्योंकि यहां बतौर कप्तान उनके पास अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका होगा. मगर इसके साथ ही कोच गंभीर के लिए भी ये मैच खास होने वाला है क्योंकि हेड कोच के रूप में वो पहली बार टीम इंडिया को लेकर अपने होम ग्राउंड में उतरेंगे.

ऐसे में गिल और गंभीर इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे. मगर भारतीय हेड कोच ने उससे पहले ही पूरी टीम के लिए दिल्ली के दौरे को और भी खास बनाने की तैयारी कर ली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेस्ट मैच से पहले गंभीर दिल्ली के अपने घर में पूरी टीम के लिए एक डिनर पार्टी आयोजित करने जा रहे हैं. गंभीर नई दिल्ली के पॉश इलाके ओल्ड राजिंदर नगर में रहते हैं. ऐसे में टेस्ट मैच से ठीक पहले इस घर पर टीम इंडिया के सितारों को न सिर्फ गंभीर के मेडल और ट्रॉफी देखने को मिलेंगी, बल्कि हेड कोच की मेजबानी का लुत्फ उठाने का भी मौका मिलेगा.

मैच की बात करें तो दिल्ली के मैदान पर ढाई साल के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है. इससे पहले यहां 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. इस मैदान पर भारतीय टीम ने 35 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 14 में उसे जीत मिली है और सिर्फ 6 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 15 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. वैसे वेस्टइंडीज के लिए भी ये मैदान अच्छा ही रहा है. यहां खेले 7 टेस्ट में विंडीज ने 2 जीते और सिर्फ 1 हारा, जबकि 4 ड्रॉ रहे हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ovdcly1