गिरती TRP से CID 2 को लगा झटका, एसीपी प्रद्युमन के शो पर मेकर्स ने अचानक उठाया बड़ा कदम
CID 2 Time Change: टीवी की दुनिया से बड़ी अपडेट सामने आई है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने आइकॉनिक क्राइम थ्रिलर शो ‘सीआईडी 2’ की टाइमिंग बदल दी है. अब सीआईडी के समय पर चैनल का अपकमिंग टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ ऑन एयर होगा. यही वजह है कि सीआईडी को नया टाइम स्लॉट देते हुए चैनल ने अपना प्राइम टाइम स्लॉट नए शो को दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 4 अक्टूबर से ‘सीआईडी 2’ अब रात 7 बजे के स्लॉट में शिफ्ट हो जाएगा. एसीपी प्रद्युमन का ये शो इससे पहले हर वीकेंड पर रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर ऑन एयर हो रहा था. अब ये शो शनिवार और रविवार को 7 बजे दिखाया जाएगा.
जजों की नई टीम के साथ आ रहा है ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’
इस सीजन ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को जजों की नई टीम जज करने वाली है. नवजोत सिंह सिद्धू, सिंगर शान और मलाइका अरोड़ा इस शो को जज करेंगी और कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया इस शो को होस्ट कर सकते हैं.
इंडियन आइडल भी दे रहा है दस्तक
सिर्फ ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ ही नहीं, बल्कि सोनी टीवी का एक और मशहूर रियलिटी शो टीवी पर वापसी करने जा रहा है. जी हां, सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के साथ ये शो भी जल्द ही टीवी पर दस्तक दे सकता है. रियलिटी शो हमेशा से सोनी टीवी के लिए फायदेमंद साबित होते रहे हैं और यही वजह है, अब चैनल टीवी सीरियल से ज्यादा रियलिटी शो के प्रोडक्शन पर ध्यान दे रहा है.
सीआईडी के सामने रेटिंग का चैलेंज
एक तरफ जहां चैनल पुराने रियलिटी शो के नए सीजन की तैयारियां कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ शिवाजी साटम के सीआईडी के सामने रेटिंग का बहुत बड़ा चैलेंज है. दरअसल फिलहाल इस शो की रेटिंग महज 0.5 है. ये रेटिंग बाकी के शो के मुकाबले बहुत कम है और टाइम स्लॉट के बदल जाने के बाद इसमें गिरावट भी आ सकती है. टीआरपी के इस चैलेंज का सामना सीआईडी की टीम कैसे करती है? ये देखना दिलचस्प होगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/45FZf3q
Leave a Reply