गाजा-फिलिस्तीन जाने से पहले कौन सा मेडिकल टेस्ट करा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा में युद्धविराम में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि इजराइल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है. इसी बीच अब ट्रंप ने ऐलान किया है कि वो मिडिल ईस्ट का दौरा कर सकते हैं. हालांकि, गाजा जाने से पहले ट्रंप मेडिकल टेस्ट करवा रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर में अपना रूटीन वार्षिक हेल्थ चेकअप (Routine Yearly Checkup) कराएंगे. व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी है. यह जांच उनके पिछले मेडिकल चेकअप के 6 महीने बाद हो रही है. इससे पहले अप्रैल के महीने में उनका रूटीन चेकअप हुआ था.
गाजा की यात्रा से पहले मेडिकल टेस्ट
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लीविट ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ट्रंप वॉशिंगटन के बाहर स्थित इस अस्पताल में अमेरिकी सैनिकों से मुलाकात करने और एक बैठक में हिस्सा लेने जाएंगे. उन्होंने कहा, वहां राष्ट्रपति ट्रंप अपना रूटीन वार्षिक चेकअप भी कराएंगे.
लीविट ने यह भी बताया कि इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप मिडिल ईस्ट की यात्रा पर जा सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि गाजा शांति योजना के पहले चरण पर सफल वार्ता के बाद, जिसमें युद्धविराम और बंधकों की रिहाई शामिल है, वो रविवार को मिडिल ईस्ट का दौरा करने की योजना बना रहे हैं.
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, “बंधक सोमवार या मंगलवार को वापस आएंगे. मैं शायद वहां रहूंगा. मुझे वहां पहुंचने की उम्मीद है और हम रविवार को किसी समय वहां जाने की योजना बना रहे हैं और मैं इसके लिए उत्सुक हूं.
क्यों करा रहे हैं टेस्ट?
डोनाल्ड ट्रंप गाजा-फिलिस्तीन का दौरा करने वाले हैं. शुक्रवार को वो टेस्ट कराएंगे. वहीं, रविवार को वो मिडिल ईस्ट का दौरा कर सकते हैं. व्हाइट हाउस ने यह नहीं बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूटीन टेस्ट के सिर्फ छह महीने बाद फिर से मेडिकल चेकअप क्यों करवा रहे हैं.
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, मैं सैनिकों से मिलने जा रहा हूं और साथ ही एक तरह की रूटीन जांच भी कराऊंगा, जो मैं करता हूं. मुझे लगता है मैं बहुत अच्छी हालत में हूं, मैं ग्रेट शेप में हूं. दरअसल, गाजा जाने से पहले ट्रंप अपना मेडिकल फिटनेस देखना चाहते हैं. ट्रंप अपने वजन की भी जांच कराएंगे. ट्रंप यह देखेंगे कि वो एक कमांडर के तौर पर फिट हैं या नहीं?
अप्रैल में कराया था टेस्ट
इससे पहले अप्रैल में हुई उनकी मेडिकल जांच में उन्हें पूरी तरह फिट बताया गया था. उनकी जांच की तीन पन्नों की रिपोर्ट सामने आई थी, जो उनके डॉक्टर नेवी कैप्टन शॉन बार्बाबेला ने तैयार की थी, उसमें बताया गया था कि जून 2020 की तुलना में ट्रंप का वजन 20 पाउंड कम हुआ है और उनका एक्टिव लाइफस्टाइल उनकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है.
79 साल की उम्र में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं. उनकी सेहत पर खास नजर रखी जा रही है, खासकर उस समय से जब पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c9RJ2ad
Leave a Reply