गाजर की तरह ‘मिर्च’ खाता दिखा बच्चा, वायरल VIDEO ने हर किसी को किया हैरान

गाजर की तरह ‘मिर्च’ खाता दिखा बच्चा, वायरल VIDEO ने हर किसी को किया हैरान

भारत में मिर्च खाना आम बात है. हां, वो बात अलग है कि कुछ राज्यों के लोग ज्यादा मिर्च खाते हैं तो कुछ के कम खाते हैं, लेकिन आमतौर पर अगर देखा जाए तो भारत में लोग तीखी चीजें ही खाना ज्यादा पसंद करते हैं. इसीलिए यहां सब्जियां तो बिना मिर्च के बनती ही नहीं हैं और कई लोग को मिर्च को कच्चा ही चबा-चबाकर भी खा जाते हैं. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा गाजर-मूली की तरह हरी मिर्च ऐसे खाता नजर आता है जैसे उसके लिए ये कोई बड़ी बात न हो.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे के सामने चावल-दाल, प्याज और मिर्च से भरी एक प्लेट रखी हुई है और बच्चा मजे से मिर्च खा रहा होता है. पहले तो लग रहा था कि बच्चा शायद मिर्च को तोड़कर फेंक देगा या फिर एक बाइट खाने ही वह रोने लगेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता. वो न तो मिर्च को फेंकता है और न ही रोता है बल्कि बिना किसी डर और झिझक के मिर्च को सीधे मुंह में डालता है और चबाना शुरू कर देता है. वो एक-एक करके कई बाइट लेता है, जैसे वो किसी फल या गाजर का मजा ले रहा हो. मासूम बच्चे की इस हरकत ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है.

करोड़ों बार देखा जा चुका वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर elsakunamaqueen नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 36 मिलियन यानी 3.6 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘ये बच्चा तो भविष्य में सबसे बड़ा मिर्च प्रेमी निकलेगा’, तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘इस बच्चे के सामने तो बड़े-बड़े मिर्च खाने वाले भी हार मान जाएं’. वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि इतने छोटे बच्चे को मिर्च देना सही नहीं है, क्योंकि इससे उसके पेट और सेहत पर असर पड़ सकता है. हालांकि कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि बच्चा मिर्च नहीं खा रहा बल्कि बींस खा रहा है.

यहां देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WmJBDv6