गर्भपात कराया, गहने छीनें और घर से निकाला… दहेज में 5 लाख नहीं मिले तो ससुराल वालों ने की महिला के साथ बर्बरता

गर्भपात कराया, गहने छीनें और घर से निकाला… दहेज में 5 लाख नहीं मिले तो ससुराल वालों ने की महिला के साथ बर्बरता

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के कासिमाबाद इलाके से दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. यहां निकाह के 1 साल के बाद ही पति व परिवार द्वारा दहेज में कार और 5 लाख रुपए की नगद मांग की जाने लगी. पीड़िता के द्वारा असमर्थता जताने पर पति ने पेट में लात मार कर गर्भपात भी करा दिया और सभी आभूषण छीन कर उसे घर से भगा दिया.

मामला कासिमाबाद कोतवाली इलाके के सोनबरसा गांव का है जहां पर हरदासपुर घोसी मऊ जिला की रहने वाली एक पीड़िता की शादी जीशान अहमद से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 8 फरवरी 2024 को हुई थी. इस शादी में लड़की के परिजनों ने अपने सामर्थ अनुसार दहेज दिया था. वहीं निकाह करते समय मेहर की रकम भी दी गई थी. निकाह के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन कुछ महीनों बाद ही कम दहेज लाने का ताना दिया जाने लगा और दहेज लाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाने लगा.

दहेज के लिए किया प्रताड़ित

इस बात की जानकारी विवाहिता ने अपने पिता व परिवार के लोगों को दी, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई. ससुराल वालों की मांग थी कि दहेज में मिले हुए मोटरसाइकिल को बेचकर उसकी जगह पर कार और ₹5 लाख उसे दिया जाए. यह सब नहीं करने पर प्रताड़नाओं का दौर लगातार चलता रहा. इतना ही नहीं पति गैर महिलाओं के साथ पत्नी के रहते हुए संबंध बनाने लगा, जिसका विरोध करने पर वह लगातार उसकी पिटाई भी करने लगता था.

मारपीट के बाद घर से निकाला

इस दौरान विवाहित गर्भवती भी हो गई थी, लेकिन उसके पति के द्वारा मई 2025 में जानबूझकर उसके पेट में मारा गया. जिससे विवाहिता का गर्भपात हो गया और जानकारी पर परिजनों ने उसका इलाज कराया. इलाज के बाद जब वह अपने ससुराल में रहने गई तो उसे मारपीट कर गहने और कपड़े छीनकर घर से भगा दिया गया और कहा कि जब तक तुम्हारे घर वाले दहेज की मांगे पूरे नहीं कर देते तब तक तुम ससुराल में नहीं रह सकती.

6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मामले के बाद से ही पीड़िता लगातार अपने मायके में रह रही है. और इस दौरान ससुराल के लोग उसकी सुध तक नहीं ले रहे हैं. जब कभी भी फोन से या अन्य माध्यमों से बात करने का प्रयास करती है तो ससुराल में पति सहित अन्य लोग गाली गलौज से बात करते हैं. इसके बाद पीड़िता ने मायके में रहते हुए अपने पति जीशान अहमद सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ दहेज घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5gaBhCu