गंभीर नहीं, राहुल द्रविड़ की वजह से भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के लिए पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट काफी यादगार रहे हैं. भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. तब राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच थे. वहीं, 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर थे. वहीं, इन दोनों ही मौकों पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे. रोहित ने हाल ही में इन जीतों पर बड़ा बयान दिया. (PHOTO CREDIT- PTI)
Rohit Sharma (5)
रोहित ने सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में बात करते हुए कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने यह सोचा कि कैसे मैच जीते जाए और कैसे खुद को चुनौती दी जाए और आत्मसंतुष्ट न हों. इसके अलावा किसी भी चीज को हल्के में न लें. जब हम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे थे तो मुझे और राहुल भाई को इस प्रोसेस से काफी मदद मिली. हमने उसे चैंपियंस ट्रॉफी में भी इसे बरकरार रखा.' (PHOTO CREDIT- PTI)
रोहित शर्मा ने खिताब जीतने वाले टीम के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे वह टीम पसंद है और उसके साथ खेलना भी. हम सभी इस सफर में कई साल से थे. यह एक या दो साल का काम नहीं था. बहुत सालों से काम चल रहा था. हम कई बार ट्रॉफी जीतने के बहुत करीब पहुंचे लेकिन जीत नहीं सके. तभी सभी ने तय किया कि हमें कुछ अलग करना होगा और इसे देखने के दो तरीके हैं. हमेशा यही विचार आता है कि ऐसा किया जाए और फिर जाकर वैसा ही किया जाए. यह एक या दो खिलाड़ियों से नहीं हो सकता था. हमें चाहिए था कि सभी इस विचार को अपनाएं और यह सभी की ओर से अच्छा था.' (PHOTO CREDIT- PTI)
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये ही टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है. वह अब लगभग 7 महीने के बाद वापसी करने वाले हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में चुना गया है. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये भारत की पहली वनडे सीरीज है और रोहित अब सिर्फ इसी फॉर्मेट का हिस्सा हैं. (PHOTO CREDIT- PTI)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WE3S8Ml
Leave a Reply