गंगा से जुड़ेगा आगरा-लखनऊ, बनने जा रहा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे; जानें कितने किमी होगी लंबाई
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट ने एक और बड़े बुनियादी ढांचे की परियोजना को मंजूरी दे दी है. अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इस फैसले पर मुहर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लगी.
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने इस परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह नया एक्सप्रेसवे इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई जिलों के लिए विकास की नई राह खोलेगा. इस एक्सप्रेसवे के जरिए न सिर्फ गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ाव मिलेगा, बल्कि ये जिले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और प्रयागराज से मेरठ तक फैले गंगा एक्सप्रेसवे से भी सीधा जुड़ जाएंगे.
7,488 करोड़ की लागत
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 90.83 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण में लगभग 7,488 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह 6 लेन का आधुनिक एक्सप्रेसवे इटावा जिले के कुदरैल गांव से शुरू होकर हरदोई जिले के सवाइजपुर तक जाएगा. परियोजना को दो हिस्सों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में कुदरैल से नीम करौरी धाम तक और दूसरे चरण में नदौरा से सवाइजपुर तक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा.
धार्मिक स्थलों तक आसान पहुंच
यह परियोजना धार्मिक और पर्यटन दृष्टिकोण से भी अहम मानी जा रही है. फर्रुखाबाद स्थित बाबा नीम करौरी धाम और बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा तक पहुंचना अब ज्यादा सुगम होगा. अभी इन जगहों तक जाने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है.
सुविधाओं से युक्त होगा एक्सप्रेसवे
इस लिंक रोड पर यात्रियों की सुविधा के लिए 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस लेन भी बनाई जाएगी. साथ ही, 65 अंडरपास, 4 बड़े पुल, 25 छोटे पुल, 2 रेलवे ओवरब्रिज और 1 फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. जमीन अधिग्रहण पर लगभग 1,100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस परियोजना के पूरी होने पर न सिर्फ सफर सुगम होगा, बल्कि इन जिलों के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nyklZmR
Leave a Reply