खत्म हो जाएगा गाजा युद्ध? क्या रहा मिस्र में हुई इजराइल-हमास की बातचीत का नतीजा

खत्म हो जाएगा गाजा युद्ध? क्या रहा मिस्र में हुई इजराइल-हमास की बातचीत का नतीजा

गाजा में साल 2023 में हमास के इजराइल पर अटैक के बाद युद्ध शुरू हुआ था. इसी के बाद अब इस युद्ध को 2 साल पूरे हो चुके हैं. अब गाजा युद्ध को समाप्त करने पर फोकस किया जा रहा है. मिस्र में इजराइल और हमास के बीच शांति प्रस्ताव को लेकर सोमवार को एक वार्ता हुई.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा डील को लेकर 20 प्वाइंट का एक शांति प्रस्ताव पेश किया है. इसी को लेकर मिस्र में बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद अब सामने आया है कि नतीजे पॉजिटिव रहे.

क्या रहा नतीजा?

मिस्र में इजराइल और हमास के बीच फिर से शुरू हुई इनडायरेक्ट वार्ता पॉजिटिव रही. अल जजीरा और अन्य मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस वार्ता में गाजा युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20 प्वाइंट योजना को लागू करने पर संभावित समझौते की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, मंगलवार को फिर से बातचीत होगी.

अल जजीरा को सूत्रों ने बताया कि सोमवार को मिस्र के लाल सागर तटीय शहर शर्म अल-शेख में हुई बैठक पॉजिटिव रही और इस दौरान यह तय करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया कि मौजूदा दौर की वार्ता कैसे आगे बढ़ेगी.

हमास ने किन मुद्दों को उठाया

जहां एक तरफ मिस्र में शांति प्रस्ताव को लेकर इजराइल और हमास के बीच इनडायरेक्ट बातचीत चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ इजराइल अभी भी गाजा पर अटैक कर रहा है. इस मामले को हमास ने वार्ता के दौरान उठाया. रिपोर्ट के अनुसार, हमास प्रतिनिधिमंडल ने मध्यस्थों से कहा कि इजराइल की ओर से गाजा पर जारी बमबारी बंधकों की रिहाई पर बातचीत को मुश्किल बना रही है.

हमास का प्रतिनिधिमंडल खलील अल-हय्या और जाहिर जबारीन के नेतृत्व में था. ये दोनों वो वार्ताकार हैं जो पिछले महीने कतर में हुए इजराइली हमले में मारे जाने से बाल-बाल बचे, जिसमें 5 लोग मारे गए थे.

बंधकों की रिहाई पर चर्चा

मिस्र की सरकारी एजेंसी से जुड़ी अल-काहेरा न्यूज के मुताबिक, पहले दिन की वार्ता में मुख्य रूप से कैदियों और बंधकों की अदला-बदली, युद्धविराम और गाजा में मानवीय सहायता भेजने पर चर्चा हुई. व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप गाजा युद्ध समाप्त करने की अपनी योजना को लेकर फिलहाल बंधकों की रिहाई पर फोकस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, तकनीकी टीमें इस समय इस पर चर्चा कर रही हैं, ताकि बंधकों की रिहाई के लिए माहौल तैयार किया जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि टीमें इजराइली बंधकों और उन राजनीतिक कैदियों की लिस्ट की समीक्षा कर रही हैं जिन्हें रिहा किया जाएगा.

ट्रंप ने वार्ता को लेकर क्या कहा?

सोमवार दोपहर व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, हमें समझौते की संभावना बहुत अच्छी लग रही है. मुझे लगता है हम बहुत अच्छा कर रहे हैं और मुझे लगता है कि हमास कुछ बहुत अहम बातों पर सहमत हो रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अरब-तुर्की संयुक्त समर्थन की भी सराहना की, जिसने हमास को वार्ता की मेज पर बनाए रखा है. उन्होंने इज़राइली जनता की तारीफ की और अपने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, जो इन वार्ताओं में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं उनकी भी तारीफ की.

रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रंप के दामाद और रियल एस्टेट डेवलपर जैरेड कुश्नर भी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.

अब तक कितने लोगों की हुई मौत

अल-काहेरा न्यूज ने पुष्टि की कि वार्ता मंगलवार को भी जारी रहेगी. मंगलवार को 7 अक्टूबर यानी हमास हमले की दूसरी वर्षगांठ है. इस हमले में 7 अक्टूबर 2023 को 1,139 लोग मारे गए थे और लगभग 200 लोगों को बंधक बना लिया गया था.

इसके बाद से, इजराइली सेना ने गाजा में कम से कम 67,160 फिलिस्तीनियों को मार दिया है और 1,69,679 को घायल किया है. इस युद्ध को संयुक्त राष्ट्र की जांच समिति, जनसंहार विशेषज्ञों और मानवाधिकार संगठनों ने जनसंहार (genocidal) करार दिया है.

यहां तक कि सोमवार को जब वार्ता चल रही थी, तब भी इजराइली हमलों में कम से कम 10 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें तीन ऐसे लोग शामिल थे जो मानवीय सहायता की तलाश में थे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने सोमवार देर रात (न्यूयॉर्क समयानुसार) सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हमास के भयावह और बड़े पैमाने पर किए गए आतंकी हमले की दूसरी वर्षगांठ को स्वीकार किया.

गुटेरेस ने यह भी कहा कि ट्रंप की ओर से हाल ही में पेश किया गया प्रस्ताव इस दुखद संघर्ष को समाप्त करने का एक अवसर है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cdvjHxk