क्या 99 तक चलाएंगे सरकार? फिर राष्ट्रपति चुनाव जीत सकते हैं 92 साल के नेता

क्या 99 तक चलाएंगे सरकार? फिर राष्ट्रपति चुनाव जीत सकते हैं 92 साल के नेता

92 साल के कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. वे दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग नेताओं में से एक हैं. बिया पिछले 43 साल से देश पर राज कर रहे हैं. अगर वे फिर से जीतते हैं तो 7 साल और सत्ता में रहेंगे. उनका कार्यकाल 99 साल की उम्र में खत्म होगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिया की जीत लगभग तय है क्योंकि उन्होंने सरकारी संस्थाओं पर मजबूत पकड़ बनाई है और विपक्ष बंटा हुआ है.

इस बार उनके सामने 11 उम्मीदवार हैं, जिनमें सबसे मजबूत चुनौती 79 साल के इसा त्चिरोमा बाकरी दे रहे हैं, जो पहले सरकार में प्रवक्ता रह चुके हैं. बिया आठवें कार्यकाल के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार माने जा रहे हैं. कैमरून में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए सिंगल फेज में वोटिंग हो चुकी है. नतीजे 26 अक्टूबर तक आ सकते हैं.

सिर्फ एक बार चुनाव प्रचार किया

बिया ने सालों तक सार्वजनिक रूप से बहुत कम दिखना पसंद किया है. इस चुनाव में उन्होंने सिर्फ एक बार प्रचार किया, जो कि मारूआ शहर में हुआ. वहां उन्होंने लोगों से कहा कि वे उनकी समस्याओं को समझते हैं और उनके अनुभव के दम पर ये समस्याएं हल की जा सकती हैं.

बिया 1982 में राष्ट्रपति बने थे. उस समय पहले राष्ट्रपति अहमदू अहिजो ने इस्तीफा दिया. तब से अब तक वे लगातार सत्ता में हैं. कैमरून को आज़ादी 1960 में मिली थी, और तब से केवल दो ही लोगों ने देश की कमान संभाली है.

बिया की बेटी ने विरोध किया था

इस बार बिया के खिलाफ उनकी बेटी ब्रेंडा बिया ने आवाज उठाई. उन्होंने एक टिकटॉक वीडियो में कहा कि उनके पिता ने लोगों को बहुत तकलीफ दी है और लोगों से उन्हें वोट न देने की अपील की. हालांकि बाद में उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया. कैमरून की आबादी 3 करोड़ है.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, कैमरून की 43% आबादी गरीबी में जी रही है और एक तिहाई लोग रोजाना 2 डॉलर से भी कम में गुजारा करते हैं. इस साल लगभग 80 लाख लोग वोट डालने के योग्य हैं, जिनमें 34,000 से ज्यादा लोग विदेश में रहते हैं. यह चुनाव कैमरून के भविष्य के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LGhPZWN