कोलकाता बैंक घोटाला: ED ने 12 ठिकानों पर की छापेमारी, मंत्री सुजीत बसु व सहयोगियों के यहां भी तलाशी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में बड़ी कार्रवाई करते हुए गणेश ज्वेलरी से जुड़े बैंक फ्रॉड मामले में शुक्रवार को 12 ठिकानों पर छापेमारी की. इन 12 ठिकानों में 10 कोलकाता में, 1 हैदराबाद में और 1 अहमदाबाद में शामिल हैं. ईडी की ओर से यह छापेमारी करीब 2700 करोड़ के बैंक घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है. ईडी की टीम अलग-अलग जगहों पर तलाशी लेकर दस्तावेज और डिजिटल सबूत खंगाल रही है.
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला बैंकों से फर्जी तरीके से कर्ज लेकर रकम हड़पने से जुड़ा है. इस मामले में सुरक्षा गार्ड ने बताया कि ईडी के अधिकारी सुबह 6 बजे पहुंचे थे. हम सुबह 7 बजे जब पहुंचे तो उन्होंने हमारा मोबाइल फोन जमा करवा लिया. हमें कुछ समझ नहीं आया कि हम सात बजे आए और अपना परिचय दिया, आईडी कार्ड दिखाया फिर उन्होंने हमारे मोबाइल फोन जमा कर दिए.
दफ्तर, रेस्टोरेंट, हर जगह छापेमारी
केंद्रीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय, शुक्रवार सुबह से ही एक्शन में है.राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु के घर, दफ्तर, रेस्टोरेंट, हर जगह छापेमारी की गई है. इस बार, वहां मैराथन तलाशी के साथ-साथ ईडी के अधिकारी उनके बेटे समुद्र बसु के ढाबे पर भी पहुंचे, लेकिन क्या सिर्फ मंत्री ही नहीं, बल्कि उनके बेटे भी जांच के घेरे में हैं? इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं.
ढाबे में काम करने वालों के मोबाइल जब्त
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे गोलाघाट स्थित ढाबे पर तलाशी अभियान के लिए गए थे. दोपहर बाद भी अभियान पूरा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि जांचकर्ता काफी देर तक विभिन्न दस्तावेजों और जानकारियों की जांच करते रहे. ढाबे में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन अस्थायी रूप से जब्त कर लिए गए हैं. ढाबे के बाहर केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया गया है और अंदर परिसर की तलाशी ली जा रही है.
सुजीत बसु के सहयोगियों के यहां भी रेड
सिर्फ़ सुजीत बसु ही नहीं, शुक्रवार सुबह उनके साथी के घर और गोदाम पर भी छापेमारी की गई. इसी दिन ईडी ने सुजीत के करीबी और दक्षिण दमदम नगर पालिका के उपाध्यक्ष निताई दत्ता के घर और गोदाम पर भी छापा मारा. इससे पहले, केंद्रीय जांचकर्ताओं ने नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में निताई से लगभग 12 घंटे पूछताछ की थी.
(इनपुट- रविशंकर)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KWPlNAb
Leave a Reply