कोबरा से लड़ गया ‘बादल’, मालिक की बचा ली जान, सांप को भी मार डाला; पर खुद की हो गई मौत
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से दो कुत्तों के वफादारी की एक ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया. यहां दो पालतू कुत्तों ने घर की बाउंड्री के अंदर आए कोबरा सांप से लड़कर उसे बाहर भगाया. इस दौरान दोनों कुत्तों ने लड़ते-लड़ते सांप को मार डाला, लेकिन इस दौरान सांप के डसने से एक कुत्ते की भी जान चली गई. इस दौरान सांप और कुत्ते के लड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला जिले के छानबे ब्लॉक के बबुरा गांव का है. यहां के रहने वाले राणा सिंह ने दो कुत्ते पाल रखा था. इनमें से एक जर्मन शेफर्ड जिसका नाम बादल, दूसरा ग्रेट डेन जिसका ग्रेज नाम रखा था. मामले में सोमवार की दोपहर में परिवार के लोग घर के अंदर आराम कर रहे थे. इस दौरान बाउंड्री के अंदर अचानक कोबरा सांप आ गया. घर की रखवाली कर रहे दोनों वफादार कुत्ते कोबरा सांप को देखकर उससे लड़ गए.
सांप से लड़ गए कुत्ते एक की मौत
इसके बाद लड़ते-लड़ते दोनों कुत्तों ने सांप को घर के बाउंड्री के बाहर निकाला और घर में कोबरा को जाने से रोक दिया. दोनों कुत्तों के लड़ने के दौरान एक कुत्ते (जर्मन शेफर्ड) बादल को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मौत हो जाने के बाद मलिक राणा सिंह ने कुत्ते को बकायदा जेसीबी बुलाकर गड्ढा खुदवा और उसे सम्मानजनक तरीके से दफन किया. सांप के लड़ने और कुत्ते के दफनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन वफादार कुत्तों के बहादुरी की पूरे जनपद में चर्चा हो रहा है.
मालिक ने क्या कहा?
राणा सिंह ने बताया कि उन्होंने दो कुत्ते पाल रखे थे. एक जर्मन शेफर्ड जिसका नाम बदल दूसरा ग्रेट डेन ग्रेज है. सांप घर के अंदर घुस रहा था. इस दौरान दोनों कुत्तों ने उसे देख लिया. उन दोनों ने लड़ते हुए सांप को मार डाला. सांप को मारते समय बादल को सांप ने सर में तीन जगह डस लिया.
जिसके कारण बदल जमीन पर गिर पड़ा. घर के लोगों ने तुरंत डॉक्टर बुलाया, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा बादल की मौत से पूरा परिवार दुखी है. बादल इससे पहले भी कई बार जहरीले जंतु को घर में घुसने से पहले ही मर चुका है. वह एक वफादार साथी था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sH9jpEP
Leave a Reply