केरल में कमल खिलना जरूरी… राज्य में कई टैक्स आज भी जारी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्यों कहा ऐसा?

केरल में कमल खिलना जरूरी… राज्य में कई टैक्स आज भी जारी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्यों कहा ऐसा?

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश (JP) नड्डा शनिवार को केरल के कोल्लम में पहुंचे. यहां जेपी नड्डा ने माता अमृतानंदमयी देवी जी के 72वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने कोल्लम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे केरल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा की बात करते हैं. आजादी के बाद से केरल का विकास रूका हुआ है.

उन्होंने कहा कि केरल में सत्ताधारी दल केवल विभाजनकारी राजनीति में ही विश्वास करते रहे हैं, लेकिन अब समय बदल गया है. 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार आने पर जब नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभाला तो तब एक नए अनुशासन और संस्कृति की शुरुआत हुई. जिसके बाद से देश के हर राज्य का तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह केरल भाजपा को “विकसित केरलम” के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हैं.

अधिकांश राजनीतिक दलों ने भाजपा से मिलाया हाथ

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के रूप में कार्य कर रही है. इसी सिद्धांत को अपनाकर भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करना शुरू किया. आज के समय अधिकांश राजनीतिक दलों ने भाजपा से हाथ मिलाया है. कुछ दल भाजपा में विलय हो गए, जबकि कई क्षेत्रीय दल खुद को पारिवारिक दलों में बदल चुके हैं. भाजपा सभी दलों को साथ लेकर चल रही है. साथ ही क्षेत्रीय दलों के सहारे राज्य के साथ-साथ देश को भी विकसित बनाने में जुटी है.


केरल में बदलाव जरूरी

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा एक विचारधारा और कैडर आधारित पार्टी है. भाजपा का व्यापक जनाधार है. पीएम मोदी ने देश की तरक्की के लिए कई बड़े कदम भी उठाएं हैं जिनमें हाल ही जीएसटी में सुधार किया है. उन्होंने कहा कि आप सभी को याद है कि 2017 से पहले कर प्रणाली कैसे काम करती थी, जिसमें प्रवेश टैक्स, बिक्री टैक्स, उत्पाद टैक्स और कई अन्य शामिल थे. ये केरल में आज भी जारी हैं. इसलिए आने वाले चुनावों में केरल में कमल खिलना जरूरी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CMO9L3d