किसी की शादी कैंसिल, किसी की मां के निकले आंसू… ट्रंप के 'वीजा बम' ने तोड़ा भारतीयों का दिल!
राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले के कई घंटे बाद व्हाइट हाउस ने साफ किया कि कंपिनयों को अमेरिका में फिर से दाखिल होने पर अपने H-1B वीजा होल्डर्स के लिए बढ़ी हुई फीस देने की जरूरत नहीं होगी. इसके बाद अमेरिका से बाहर फंसे भारतीयों को राहत मिली. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
Source: आज तक
Leave a Reply