काशी हिंदू विश्वविद्यालय: BHU के लैब में लगी आग, एक घंटे तक उठती रहीं लपटें, दमकल की टीम ने पाया काबू

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में स्थित इंडो लैब में शनिवार को अचानक आग लग गई. आग लगने की खबर से अफरा-तफरी मच गई. लैब से उठते धुएं को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

लगातार हो रही बारिश और परिसर में जमा पानी की वजह से आग बुझाने के प्रयासों में बाधा आई. जलभराव के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और उपकरणों को भीतर तक ले जाना कठिन हो गया, लेकिन इसके बावजूद दमकलकर्मियों ने हार नहीं मानी और पास की इमारतों से पहुंच बनाकर आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास शुरू किया.

दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया

करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिस हिस्से में आग लगी, उसे स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. वहां बड़ी मात्रा में सिरिंज से जुड़े गत्ते रखे हुए थे. गत्ता बेहद जल्दी आग पकड़ लेता है, यही वजह रही कि आग फैलने की रफ्तार तेज हो गई. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते आग को नियंत्रित नहीं किया जाता तो आसपास की अन्य बिल्डिंग्स और लैब को भी बड़ा नुकसान पहुंच सकता था.

अधिकारी ने आगे बताया कि फिलहाल आग पूरी तरह बुझा दी गई है, लेकिन आग लगने के बाद जगह पर भारी मात्रा में धुआं भर गया है. इस धुएं की वजह से दमकलकर्मियों को भीतर काम करने और स्थिति को पूरी तरह सामान्य करने में मुश्किलें हो रही हैं. टीम द्वारा लगातार वेंटिलेशन की कोशिश की जा रही है ताकि धुआं बाहर निकल सके और वातावरण सामान्य हो सके. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग लगने के समय लैब के भीतर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2DsXS0Q