कब लागू होगा युद्धविराम? ट्रंप ने बताया कहां तक पहुंची गाजा डील, क्या हमास हुआ सहमत?
इस समय सभी का फोकस गाजा युद्ध की समाप्ति पर है. आज 7 अक्टूबर है और आज से दो साल पहले साल 2023 में गाजा युद्ध शुरू हुआ था. इसी के बाद अब इसको खत्म करने के लिए कोशिश की जा रही है. गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए सोमवार को मिस्र में इजराइल और हमास के बीच बातचीत हुई. इसी के बाद इस युद्धविराम में अहम रोल निभा रहे डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मिस्र में इजराइल के साथ डायरेक्ट बातचीत के दौरान हमास उनके गाजा शांति योजना पर अहम बातों पर सहमत हुए हैं.
सीएनएन से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, मेरा मानना है कि हमास कुछ बहुत अहम बातों पर सहमत हुआ है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका ने किसी शर्त पर जोर दिया है, जैसे हमास को हथियार छोड़ने होंगे इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, अगर कुछ बातें पूरी नहीं होतीं तो हम ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि हम बहुत अच्छा कर रहे हैं.
मिस्र में हुई बातचीत
इजराइल और हमास के बीच बातचीत मिस्र के लाल सागर के तटीय शहर शर्म अल-शेख में शुरू हुई, जिसमें इजराइल, हमास, मिस्र, कतर और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल मध्यस्थों के रूप में शामिल हुए. इजराइल और हमास, दोनों ने ट्रंप की गाजा शांति योजना के कुछ प्रस्तावों को स्वीकार किया है, जिनमें बंधकों की रिहाई और फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता शामिल है, ताकि दो साल से जारी संघर्ष को समाप्त किया जा सके.
“नेतन्याहू समझौते को लेकर पॉजिटिव”
गाजा युद्ध की बातचीत के बीच दावा किया जा रहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम नेतन्याहू से कहा कि वो डील को लेकर नेगिटिव न हो. इस पर ट्रंप ने कहा, नहीं, यह सच नहीं है. वो इस समझौते को लेकर बहुत पॉजिटिव रहे हैं.
इससे पहले एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया था कि 3 अक्टूबर की फोन कॉल के दौरान नेतन्याहू ने ट्रंप से कहा था कि हमास की आंशिक प्रतिक्रिया मनाने लायक कुछ नहीं है… इसका कोई मतलब नहीं. Axios की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने जवाब में प्रधानमंत्री से कहा था, मुझे समझ नहीं आता कि तुम हमेशा इतने नेगिटिव क्यों रहते हो. यह एक जीत है, इसे स्वीकार करो. इस पर ट्रंप ने कहा कि यह रिपोर्ट सही नहीं है.
प्रतिनिमंडल में कौन-कौन हुआ शामिल
इजराइली प्रतिनिधिमंडल में मोसाद और शिन बेट के खुफिया अधिकारी, साथ ही नेतन्याहू के विदेश नीति सलाहकार ओफिर फाल्क और बंधक समन्वयक गाल हिर्श शामिल हैं. वहीं हमास का प्रतिनिधिमंडल, वरिष्ठ अधिकारी खलील अल-हय्या के नेतृत्व में, दोहा से पहुंचा — कुछ हफ्ते पहले वो एक इजराइली हमले से बचे थे जिसमें उनके बेटे की मौत हो गई थी.
गाजा युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक शांति योजना पेश की थी. ट्रंप ने 20 प्वाइंट पेश किए. इजराइल इस शांति योजना पर सहमत हो गया है. वहीं, हमास अभी भी पूरी तरह से योजना को लेकर समहत नहीं हुआ है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/y3qTd8G
Leave a Reply