कटहल काटने की झंझट से लेकर लहसुन छीलने जैसे काम आसान बनाएंगे ये टिप्स

कटहल काटने की झंझट से लेकर लहसुन छीलने जैसे काम आसान बनाएंगे ये टिप्स

घर के कुछ कामों को करना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं होता है, लेकिन अगर आपको कुछ हैक्स पता हो तो ये झंझट वाले काम भी आराम से हो जाते हैं. बहुत सारे लोगों को चिपचिपेपन की वजह से कटहल काटना पसंद नहीं होता है तो वहीं अरबी काटने से हाथों में होने वाली खुजली परेशान कर देती है, इसी तरह से डेली रूटीन में घरेलू काम करते वक्त बहुत सारी प्रॉब्लम के छोटे-छोटे सॉल्यूशन होते हैं जो हर किसी को पता होने चाहिए.खासतौर पर अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो ये हैक्स काफी काम आते हैं.तो चलिए इस आर्टिकल में जान लेते हैं हाउस होल्ड वर्क से जुड़े कुछ आसान से टिप्स.

घर के छोटे-छोटे कामों में ही कई बार बहुत ज्यादा समय चला जाता है और ऐसे में अपने लिए टाइम निकालना, ऑफिस जाना जैसी चीजों के बीच बहुत ज्यादा भागदौड़ हो जाती है. आपके इन्हीं कामों को आसान बनाते हैं हाउस होल्ड हैक्स. जो हम इस स्टोरी में जानेंगे.

कटहल छीलना होगा आसान

नॉनवेजिटेरियन लोगों का मटन कहा जाने वाला कटहल छीलना भी काफी मुश्किल होता है, क्योंकि इसका छिलका काफी सख्त होने के साथ ही इससे निकलने वाला दूध चिपचिपा होता है. इसके लिए कटहल काटने से पहले चाकू पर सरसों का तेल लगा लें और बीच-बीच में भी यही मैथड अप्लाई करें. इसके बाद कटहल के चार से पांच टुकड़े कर लें. इससे ये छीलने में काफी आसान रहेगा. काटे गए कटहल को नमक मिले हुए पानी में डुबोकर कुछ देर के लिए रख दें. इससे इसका चिपचिपापन पूरी तरह से निकल जाएगा और ये काला भी नहीं पड़ता है.

लहसुन आसानी से कैसे छीलें?

गार्लिक को छीलने में भी काफी टाइम जाता है. इसका सिंपल तरीका है कि आप लहसुन के ऊपरी हिस्से को कट कर लें. इसके बाद सारी कलियों को अलग करने के बाद बैक साइड में कट लगाकर कली को बीच से दो हिस्सों में बांटे और ये पूरी तरह से कटने से पहले ही स्टेम की तरफ से छिलका हटा लें. इसके अलावा सिंपल तरीका है कि लहसुन को कुछ देर नमक मिले गर्म पानी में पहले ही डालकर रख दें या फिर माइक्रोवेव में 15 सेकंड के लिए रखें. इसके बाद हाथों से मसलकर छिलके को अलग कर लें.

House Hold Work Hacks In Hindi

नारियल का छिलका अलग करना

कोकोनट चटनी बनानी हो या फिर खीर, इसके लिए नारियल को तोड़ना तो आसान होता है, लेकिन इसका सख्त छिलका गिरी से हटाना मुश्किल होता है. इसका बेस्ट तरीका है कि आप इसे गैस पर गर्म कर लें, लेकिन आंच हल्की रखें ताकि गिरी पर फ्लेम टच न हो. इससे इसका कवर ढीला हो जाता है और चाकू की मदद से आप इसे आसानी से निकाल सकते हैं.

ऐसे साफ होगा सिंक

सिंक को क्लीन करने के लिए आप गुनगुना पानी इस्तेमाल करें. नींबू और बेकिंग सोडा का गाढ़ा घोल सिंक पर फैला दें और फिर कुछ देर के बाद स्पंज से साफ करके गर्म पानी डालकर इसे क्लीन कर लें. अगर सिंक का पाइप ब्लॉक हो गया है तो ग्राउंडेड कॉफी, पानी, और डिश सोप मिलाकर लिक्विड बना लें. इसमें वाइट विनेगर भी डाल सकते हैं. इस लिक्विड को सिंक में डालने के बाद 10 मिनट रुकें और फिर गर्म पानी डालकर साफ कर लें.

कपड़ों से तेल के दाग इस तरह हटाएं

अगर किसी कपड़े पर तेल का दाग लग जाए तो तुरंत ही उसे धो देना चाहिए, लेकिन अगर दाग सूख गए हैं तो उन्हें हटाने के लिए सबसे पहला काम करना है कि दागों को मार्क करें, क्योंकि पानी में भीगने के बाद ये दाग दिखाई नहीं देते हैं. इसलिए धागे से कच्चे टांके लगा लें ताकि आपको पता रहे कि दाग कहां पर है. इसके बाद दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा का पेस्ट या फिर डिश सोप लगाकर 10 मिनट छोड़ दें और फिर उसे हाथों से मसलकर साफ कर लें.

ड्रायर से हटेगी दीवार की चिकनाई

किचन की दीवारों पर अगर चिकनाई जमा हो गई है तो गर्म पानी, बेकिंग सोडा और नींबू के पेस्ट से इसे क्लीन किया जा सकता है, लेकिन अगर ये फिर भी साफ न हो तो एक पेपर को दीवार पर चिपका दें और फिर ड्रायर से हीट करें. इससे सारी चिकनाई साफ हो जाएगी और दीवार को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rmTYpNc