ऑफिस हो या मार्केट, रोजाना सफर के लिए परफेक्ट हैं ये 5 सस्ती बाइक्स, TVS Sport से Splendor तक शामिल
भारत का टू-व्हीलर मार्केट दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है, जहां हर महीने लाखों मोटरसाइकिलें बिकती है. खासतौर पर 100 सीसी सेगमेंट भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे लोकप्रिय है, क्योंकि ये बाइक्स किफायती दाम, शानदार माइलेज और कम मेंटेनेंस के लिए जानी जाती है. ऑफिस जाने वाले हो या कॉलेज स्टूडेंट, 100 सीसी मोटरसाइकिलें भारतीय सड़कों पर सबसे भरोसेमंद साथी साबित होती है. चलिए आपको बताते हैं इस सेगमेंट की टॉप 5 बाइक्स जो माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों में आगे हैं.
Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe को भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में गिना जाता है. इसकी शुरुआती कीमत 58,020 रुपए है. इसमें 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.02 PS की पावर जनरेट करती है. बाइक की सबसे बड़ी खासियत है Hero की i3S स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी है. ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है.इसमें ट्यूबलेस टायर, ड्रम ब्रेक्स और 805mm की सीट हाइट दी गई है. ये बाइक किक स्टार्ट, सेल्फ स्टार्ट और ब्लैक एडिशन वेरिएंट्स में आती है.
TVS Sport
TVS Sport को 100 सीसी सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइक माना जाता है. इसकी शुरुआती कीमत 60281 रुपए है. बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 8.19 PS पावर और 8.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 70 kmpl तक का माइलेज देती है.इसमें एलॉय व्हील्स, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स हैं. 112 किग्रा के हल्के वजन के कारण ये काफी स्मूथ और आसानी से हैंडल की जाने वाली बाइक है.
Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100 अपने कम्फर्ट और माइलेज के लिए जानी जाती है. इसकी कीमत 68,685 रुपए है. बाइक में 102 सीसी का इंजन है, जो 7.9 bhp पावर और 8.3 Nm टॉर्क देता है. इसका माइलेज लगभग 75 kmpl तक है. जो इसे इस सेगमेंट में सबसे किफायती बाइक बनाती है.Honda Shine 100
Honda Shine 100
कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है, जिसकी कीमत 63,191 (एक्स-शोरूम) है. बाइक में 98.98 सीसी का इंजन है जो 7.38 PS की पावर और 67.5 kmpl तक का माइलेज देता है. बाइक में सीबीएस, ब्लैक एलॉय व्हील्स और लंबी सीट भी दी गई है. इसका वजन केवल 99 किग्रा है. जिससे ये बाइक हल्की और सिटी राइडिंग के लिए एकदम परफेक्ट बनती है.
Hero Splendor
Hero Splendor को भारतीय बाइक बाजार का राजा कहा जाता है. इसकी बाइक की शुरुआती कीमत ₹73,764 है. बाइक में 97.2cc इंजन है, जो 7.91 bhp पावर और 70 kmpl तक का माइलेज देती है. इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल-एनालॉग कंसोल और ट्यूबलेस टायर जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AcMYs3w
Leave a Reply