उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- क्या अब महाराष्ट्र की बहनें ‘लाडली’ नहीं रहीं? केंद्र सरकार पर बोला हमला

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- क्या अब महाराष्ट्र की बहनें ‘लाडली’ नहीं रहीं? केंद्र सरकार पर बोला हमला

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे इन दिनों महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इस बार उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अभी चुनाव घोषित भी नहीं हुए हैं, फिर भी 75 लाख महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे उनके खातों में 10,000 रुपये दिए हैं.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह पैसा अब क्यों दिया जा रहा है? क्या बिहार की महिलाएं अब ज्यादा प्यारी हैं? क्या महाराष्ट्र की बहनें अब ‘लाडली’ नहीं रहीं? आखिर सरकार को चुनाव के समय ही ऐसी योजनाओं की याद आती है. यह सब आम जनता को वोट पाने के हथकंडें हैं. उद्धव ने ऐसा करने पर मोदी सरकार की नियत पर सवाल उठाते हुए इसे चुनावी लालच करार दिया है.

महाराष्ट्र में महिलाओं का बुरा हाल

उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार केवल चुनावों के समय ही महिलाओं को याद क्यों करती है. उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र में महिलाएं महंगाई, बेरोजगारी और सुरक्षा जैसे मुद्दों से जूझ रही हैं, तब उनके लिए कोई विशेष योजना क्यों नहीं लाई जाती? उन्होंने केंद्र सरकार पर चुनाव जीतने के लिए योजनाओं का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकारें केवल राजनीतिक लाभ के लिए आर्थिक सहायता योजनाएं चलाती हैं, जिससे देश में राजनीतिक भेदभाव बढ़ रहा है.

बिहार में जनसभाओं को कर सकते हैं संबोधित

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की चर्चा तेज हो रही है और विभिन्न राजनीतिक दल वहां अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों में उद्धव ठाकरे भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की रैली को संबोधित कर सकते हैं. अभी तक एक ऐसी कोई बात निकलकर नहीं आई है.

देवेंद्र फडणवीस को बताया कमजोर सीएम

उद्धव ठाकरे ने हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं किसी को भी दुश्मन नहीं मानता, प्रधानमंत्री को भी नहीं. लेकिन राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए दुखी हूं. उन्होंने कहा प्रचंड बहुमत होने के बावजूद सीएम कमजोर दिख रहे हैं.भ्रष्टाचार के कई मामलों के बावजूद सीएम भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में असहाय दिख रहे हैं. उद्धव ने कहा कि सितंबर में राज्य के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के बीच फडणवीस सरकार किसानों की मदद करने में विफल रही.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/czKAj8O