उत्तराखंड के 25 टूरिस्ट प्लेस घूमें हेलिकॉप्टर से, यहां सरकार बना रही हेलीपैड; पयर्टक जल्द भरेंगे उड़ान

उत्तराखंड के 25 टूरिस्ट प्लेस घूमें हेलिकॉप्टर से, यहां सरकार बना रही हेलीपैड; पयर्टक जल्द भरेंगे उड़ान

पर्यटकों को लुभाने और उनकी यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है. राज्य सरकार ने प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों व धार्मिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से कार्य कर रही है. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास परिषद (यूकाडा) ने प्रदेश के करीब 25 से अधिक धार्मिक व पर्यटन स्थलों को हेली सेवाओं से जोडऩे का लक्ष्य रखा है.

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के कई धार्मिक पर्यटन स्थलों को हेली सेवाओं से जोड़ा जाएगा. इनमें पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, चंपावत में पूर्णागिरी व चूका, पौड़ी में लैंसडौन, अल्मोड़ा में मचकाली व देहरादून में चकराता जैसे क्षेत्रों शामिल हैं.

बढ़ाई जा रही हेलीपैड व हेलीपोर्ट की संख्या

प्रदेश में हेली व हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है. सरकार का मकसद राज्य में पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. यही वजह है कि प्रदेश में हेलीपैड व हेलीपोर्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है. इस समय प्रदेश में सभी जिलों को हेली सेवाओं से जोडऩे की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं.

सीमा से सटे इलाकों में भी हवाई सेवाओं पर जोर दिया जा रहा है. इन क्षेत्रों में सेना के सहयोग से हवाई कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत किया जा रहा है उद्देश्य यह कि इन हेली सेवाओं को सुदृढ़ करने से न केवल पर्यटकों को बेहतर सहूलियत दी जा सकेगी, साथ ही आपदा के दौरान भी राहत एवं बचाव कार्यों में इनके उपयोग से सहूलियत मिलेगी.

इन स्थानों पर हेली सेवा हैं प्रस्तावित

प्रदेश सरकार ने बजट भाषण में हेली सेवाओं के विस्तार का भी जिक्र किया है. हीं अब नागरिक उड्डयन विभाग इस दिशा में कार्य करने के लिए तैयारियों में जुट गया है. इसके तहत पूर्व में संचालित हेली सेवाओं को मिलाकर कुल 25 नए स्थानों को नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा चिह्नित किया जा रहा है.

राज्य के प्रमुख शरों और पर्यटन स्थलों जैसे हरिद्वार, टिहरी झील, मसूरी, चकराता, गंगोत्री, यमुनोत्री लैंसडौन, बदरीनाथ, गौचर, जोशीमठ, गुंजी, मुनस्यारी, पूर्णागिरी, चूका, मचकाली व भीमताल पर हेली सेवाएं के लिए काम किया जाना है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

नागरिक उड्डयन विभाग के मुताबिक प्रदेश में हेली सेवाओं के विस्तार के लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा. यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि धीरे-धीरे कर इन सभी स्थानों के लिए हेली सेवाएं शुरू की जाएंगी. इससे पर्यटकों को आसानी होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wGsEUXh