इजराइल को सबसे ज्यादा हथियार किसने दिए, अमेरिका या जर्मनी-इटली, कौन सबसे बड़ा सप्लायर?

इजराइल को सबसे ज्यादा हथियार किसने दिए, अमेरिका या जर्मनी-इटली, कौन सबसे बड़ा सप्लायर?

7 अक्टूबर 2023 की सुबह इजराइल के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है. यह वो दिन है जब हमास के लड़ाकों ने इजराइल के दक्षिण हिस्से पर हमला बोला. 1200 इजराइली मारे गए. 251 को बंधक बनाया गया. इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की. इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों ने तबाही मचाई. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस जवाबी कार्रवाई को ऑपरेशन ‘आयरन स्वॉर्ड्स’ नाम दिया. पूरी दुनिया ने मात्र 1 करोड़ की आबादी वाले इजराइल की ताकत देखी.

जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल ने अपने हथियारों से हर तरफ तबाही मचाई. इजराइल के कई हथियारों ने दुनियाभर में चर्चा बटोरी. इजराइल बेशक कई देशों को हथियार सप्लाई करता है, लेकिन यहां की सेना विमान, गाइडेड बम और मिसाइलों के मामले में दूसरे देशों पर निर्भर है. इसे इजराइल दूसरे देशों से आयात करता है. हमास से जंग के दौरान कई पश्चिम देशों ने कहा कि इजराइल को दी जाने वाली हथियारों की सप्लाई रोक देनी चाहिए ताकि गाजा पट्टी में नागरिकों की जान बचाई जा सके.

हालांकि, इसका बहुत ज्यादा बड़ा असर नहीं पड़ा और कई देशों ने इजराइल को हथियार सप्लाई करना जारी रखा. जानिए, इजराइल के पास आखिर इतने हथियार कहां से आए.

इजराइल को कहां से मिलते हैं हथियार?

अमेरिका ही वो देश है जिसने इजराइल को सबसे ज्यादा हथियार दिए. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 से 2023 के बीच इजराइल ने 69 फीसदी हथियार अमेरिका से खरीदे. सैन्य मदद के लिए इजराइल और अमेरिका के बीच 10 साल के लिए समझौता हुआ है.

अमेरिका ने इजराइल को 50 F-15IA जेट दिए इसके अलावा 8-टन कार्गो ट्रेक, 30 मीडियम रेंज की एयर-टू-एयर हमला करने वाली मिसाइल, 20mm मोर्टार राउंड दिए. इसके अलावा एंटी मिसाइल सिस्टम भी दिया.

F 15ia Jet

अमेरिका ने इजराइल को 50 F-15IA जेट दिए थे.

जर्मनी और इटली ने क्या-क्या दिया?

अमेरिका के बाद जर्मनी इराजइल का दूसरा सबसे बड़ा हथियार सप्लायर है. 2019 से 2023 के दौरान इजराइल ने जर्मनी से अपने कुल आयात के करीब 30 फीसदी फीसदी हथियार मंगाए. डील के जरिए इजराइल ने 3 डीजल पनडुब्बी खरीदने के लिए करार किया. DPA न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डील में 3,000 पोर्टेबल एंटी-टैंक हथियार और ऑटोमेटिक-सेमीऑटोमेटिक फायरआर्म्स के लिए 5,00,000 गोला-बारूद शामिल थे.

हालांकि, गाजा में इजराइल की बढ़ती कार्रवाई के बाद कई देशों में आलोचना के बाद जर्मनी ने इजराइल को दिए जाने वाले हथियारों की सप्लाई को रोकने की बात कही थी. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि जर्मनी ने इजराइल को नौसैनिक युद्धपोत के अलावा टॉरपीडो और पोर्टेबल एंटी-टैंक सिस्टम भी दिया.

Israel Weapon

जर्मनी ने इजराइल को आर्म्ड व्हीकल, ट्रक और एंटी टैंक हथियार दिए.

इटली इजराइल का तीसरा सबसे बड़ा हथियारों का सप्लायर है. इजराइल यहां से मात्र 1 फीसदी ही हथियारों का आयात करता है. इटली खासतौर पर हेलिकॉप्टर और आर्टिलरी सप्लाई करता है.

इजराइल की डिफेंस इंडस्ट्री कितनी बड़ी?

डिफेंस इंडस्ट्री के मामले में इजराइल पीछे नहीं है. यह बड़े पैमाने पर हथियार बनाता है तो और उसे दुनिया के कई देशों को सप्लाई भी करता है. इजराइल दुनिया में नौवा सबसे बड़े हथियार निर्यातक देश है. इसके खरीदारों में भारत (37%), फिलीपींस (12%) और अमेरिका (8.7%) शामिल हैं.

इजरायल के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2023 में इजरायल का रक्षा निर्यात $13 बिलियन से अधिक का था. एयर डिफेंस सिस्टम का उन निर्यातों में 36% हिस्सा था. इसके बाद रडार और इलेक्ट्रॉनिक वॉर सिस्टम (11%), फायर और लॉन्चिंग इक्विपमेंट (11%), और ड्रोन और एवियोनिक्स (9%) का स्थान रहा.

यह भी पढ़ें: जहरीली गैस से लाखों जान लेने वाले को सम्मान, नोबेल के विवादित किस्से

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NyIJf7t