इंसानों के लिए लंबी उम्र का सिक्रेट इस चूहे में छुपा है… वैज्ञानिक कर रहे हैं रिसर्च
इंसानों के लिए लंबी उम्र का राज अब एक अजीब से दिखने वाले चूहे में छुपा हुआ दिख रहा है. ये चूहे हैं नेकेड मोल रैट्स या बिना बाल होले चूहे. ये दिखने में आम चूहे से थोड़े अजीब और लंबी सॉसेज जैसी शक्ल के होते हैं और जमीन के नीचे सुरंगों में रहते हैं. अब वैज्ञानिकों ने इनके लंबे जीवन का जीन संबंधी राज पता लगाया है.
ये छोटे चूहे लगभग 40 साल तक जीवित रह सकते हैं, जो किसी भी चूहे या गिलहरी जैसे जानवरों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. यही नहीं, ये जानवर कई बुढ़ापे की बीमारियों जैसे कैंसर, दिमाग और रीढ़ की हड्डी की समस्याओं, और गठिया से भी बच जाते हैं. यही वजह है कि वैज्ञानिक इनकी शरीर की कार्यप्रणाली को समझना चाहते हैं.
क्यों लंबा जीते हैं ये चूहे?
शंघाई, चीन की Tongji University की टीम ने इनकी DNA रिपेयर प्रक्रिया (DNA की मरम्मत करने की क्षमता) पर रिसर्च की. हमारे और जानवरों के शरीर में जब DNA में कोई क्षति होती है, तो हमारी कोशिकाएं उसे ठीक करने की कोशिश करती हैं. इसमें एक स्वस्थ DNA स्ट्रैंड को टेम्पलेट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
रिसर्च में उन्होंने एक खास प्रोटीन c-GAS पर ध्यान दिया. इंसानों में यह प्रोटीन DNA की मरम्मत को रोक देता है, जिससे कैंसर और उम्र बढ़ने की समस्या बढ़ सकती है. लेकिन नेकेड मोल रैट्स में यह वही प्रोटीन उल्टा काम करता है. यह DNA को सही करने में मदद करता है और हर कोशिका में जीन की संरचना को सुरक्षित रखता है. इसी वजह से ये चूहे लंबा जीते हैं.
बीमारियों से लड़ने के नए तरीके खोजे जा सकते हैं
लाखों सालों के इवोल्यूशन के दौरान, नेकेड मोल रैट्स ने अपने फायदे के लिए इस प्रोटीन की कार्यप्रणाली को बदल लिया. वैज्ञानिक अब ये जानना चाहते हैं कि इस प्रोटीन और मोल रैट्स की जीन संरचना से इंसानों की लंबी उम्र और बुढ़ापे की बीमारियों से लड़ने के नए तरीके खोजे जा सकते हैं. वैज्ञानिक मानते हैं कि अगर हम नेकेड मोल रैट्स की बॉडी को समझकर उसका विज्ञान इंसानों में लागू कर सकें, तो यह वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता सुधारने में मददगार हो सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/C0fIOEc
Leave a Reply