आज से बंद हो रहा Windows 10 का सपोर्ट, अब आपके पास क्या हैं ऑप्शन्स
माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 का सपोर्ट बंद कर रहा है, जिसे दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. 2021 में विंडोज 11 के लॉन्च के बावजूद, सितंबर के आंकड़े बताते हैं कि लगभग 40 प्रतिशत विंडोज यूजर्स विंडोज 10 का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में अब इन यूजर्स के पास क्या ऑप्शन हैं. चलिए जानते हैं.
क्या है Windows 10 सपोर्ट बंद होने का मतलब ?
Microsoft अब Windows 10 के लिए कोई भी फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट, सिक्योरिटी पैच या टेक्निकल सपोर्ट नहीं देगा. इसका मतलब ये है कि भले ही आपका सिस्टम चलेगा, लेकिन वो हैकर्स और वायरस के लिए आसान टारगेट बन जाएगा.
जोखिम में हैं Windows 10 वाले करोड़ों डिवाइस ?
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 तक दुनियाभर में लगभग 40% विंडोज यूजर्स अभी भी Windows 10 चला रहे हैं. सिर्फ UK में ही करीब 50 लाख लोग पुराने सिस्टम पर टिके हैं, जो अब साइबर अपराधियों के लिए आसान शिकार हो सकते हैं.
सुरक्षित रहने के क्या है विकल्प अपग्रेड ?
Microsoft का कहना है कि Windows 11 मौजूदा सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. अगर आपका कंप्यूटर 4 साल से नया है, तो संभवतः वो Windows 11 को सपोर्ट करेगा. इसके लिए Microsoft ने एक फ्री कम्पैटिबिलिटी टूल भी दिया है.
अगर अपग्रेड संभव न हो, तो आप माइक्रोसॉफ्ट की ‘Extended Security Updates’ सर्विस ले सकते हैं, जो 13 अक्टूबर 2026 तक सुरक्षा देगी. माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन इन करने पर ये फ्री है, वरना इसकी कीमत करीब $30 या 1,000 Microsoft रिवॉर्ड पॉइंट्स है.
पुरानी मशीनों के लिए Linux भी एक बढ़िया विकल्प
अगर आपका सिस्टम Windows 11 के हार्डवेयर मानकों पर खरा नहीं उतरता- जैसे TPM 2.0 या 4GB रैम की कमी-तो आप Linux जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्विच कर सकते हैं. Ubuntu जैसे Linux डिस्ट्रीब्यूशन न सिर्फ फ्री हैं, बल्कि रेगुलर सिक्योरिटी अपडेट्स भी देते हैं. Canonical की वेबसाइट पर इसकी इंस्टॉलेशन गाइड्स मौजूद हैं.
कदम न उठाया तो खतरा तय
अगर आपने अभी तक Windows 11 में अपग्रेड नहीं किया है या कोई नया OS नहीं चुना है, तो आपके डिवाइस पर डेटा चोरी, रैंसमवेयर और अन्य साइबर हमलों का खतरा तेजी से बढ़ेगा. यानी कि आपको समय रहते कोई न कोई सुरक्षित विकल्प चुन लेना चाहिए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ujMtHYe
Leave a Reply