अमेरिका में मिलिट्री एक्सप्लोसिव प्लांट में बड़ा धमाका, 19 लोग लापता, रेस्क्यू जारी
अमेरिका के टेनेसी में शुक्रवार को एक मिलिट्री एक्सप्लोसिव प्लांट में शक्तिशाली विस्फोट हुआ जिसके बाद 19 लोग लापता हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि टेनेसी प्लांट में विस्फोट के बाद 19 लोग लापता है, जिनके मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों और निवासियों ने बताया कि एक्सप्लोसिव प्लांट में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे मीलों दूर स्थित मकान हिल गए और आपातकालीन दल को बुलाया गया. अधिकारियों ने लोगों से उस इलाके में नहीं जाने का अनुरोध किया है ताकि बचावकर्मी अपना काम कर सकें.
हिकमैन काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, यह विस्फोट एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स में हुआ है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, जिस जगह पर विस्फोट हुए हैं, वह नैशविले से लगभग 97 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित बक्सनॉर्ट शहर के पास की पहाड़ियों में स्थिति हैं. आठ इमारतों वाले इस प्लांट में विस्फोटक बनाए जाते हैं और उनका परीक्षण किया जाता है.
हमारे कई लोग लापता: शेरिफ
शेरिफ क्रिस डेविस ने कहा कि इस समय हमारे कई लोग लापता हैं. हम उन परिवारों और स्थिति का ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं. विस्फोट का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल से मिले वीडियो में मलबे के ढेर से आग की लपटें और घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है. प्लांट में धमाका इतना तेज था कि मीलों दूर रहने वाले निवासियों ने विस्फोट की आवाज सुनी.
विस्फोट की वजह से बचाव कार्य में आई देरी
स्थानीय अधिकारी ने बताया कि लगातार विस्फोटों के कारण आपातकालीन दल के सदस्य शुरुआत में प्लांट में घुस नहीं पाए. उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि कोई हताहत हुआ है या नहीं. घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर रहने वाले स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने अपने घरों को हिलते हुए महसूस किया और कुछ लोगों के घरों के कैमरों में विस्फोट की तेज आवाजें कैद हुई हैं. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मैं सो रही थी अचानक मुझे लगा कि घर ढह गया है और मैं उसके अंदर हूं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dxVfRQZ
Leave a Reply