अभिषेक शर्मा इंडिया नहीं ला पाएंगे इनाम में जीती SUV, इस कानून ने डाली रुकावाट
भारत की एशिया कप 2025 में शानदार जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ओपनर अभिषेक शर्म. इस युवा बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. लेकिन अब एक अजीब ट्विस्ट सामने आया है अभिषेक शर्मा अपनी इनामी HAVAL H9 SUV कार को भारत नहीं ला सकते, और इसकी वजह कानून से जुड़ी है.
अभिषेक शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब चला. उन्होंने 7 पारियों में 314 रन बनाए, औसतन 44.86 की शानदार एवरेज और 200 के स्ट्राइक रेट के साथ. उन्होंने तीन अर्धशतक, 32 चौके और 19 छक्के लगाए. उनकी तेज़ शुरुआत ने भारत को ज्यादातर मैचों में बढ़त दिलाई और टीम को खिताब जीतने में मदद की. हालांकि, फाइनल में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर रहा. उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें HAVAL H9 SUV गिफ्ट में दी गई एक लग्जरी ऑफ-रोड कार, जो अपने दमदार लुक और फीचर्स के लिए मशहूर है. लेकिन अब यही इनामी कार विवाद का कारण बन गई है.
कार भारत क्यों नहीं ला सकते अभिषेक शर्मा?
HAVAL H9 देखने में जितनी स्टाइलिश है, उतनी ही यह भारत के कानूनों के हिसाब से अनुचित (non-compliant) भी है. दरअसल, यह कार लेफ्ट-हैंड ड्राइव (LHD) वर्जन में है, जबकि भारत में राइट-हैंड ड्राइव (RHD) वाहनों को ही चलाने की अनुमति है. भारत के रोड सेफ्टी और व्हीकल रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत लेफ्ट-हैंड ड्राइव कारों को देश में न तो रजिस्टर किया जा सकता है और न ही चलाया जा सकता है. इसी वजह से अभिषेक इस SUV को भारत लाने या इस्तेमाल करने में असमर्थ हैं. फैंस पहले हैरान थे कि उन्होंने कार वहीं क्यों छोड़ दी, लेकिन अब इसकी वजह साफ हो गई है. यह कार भारतीय नियमों के हिसाब से कानूनी नहीं है.
क्या मिलेगा रिप्लेसमेंट?
खबरों के मुताबिक, HAVAL ब्रांड भारत में नवंबर 2025 तक इस SUV को राइट-हैंड ड्राइव वर्जन में लॉन्च कर सकता है. अगर ऐसा होता है, तो अभिषेक शर्मा को संभव है कि भारत में चलने योग्य नया मॉडल दिया जाए. हालांकि अभी तक कंपनी या आयोजकों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eCpSIXz
Leave a Reply