अब हेलीकॉप्टर से करें पहाड़ों की यात्रा, हल्दवानी से अल्मोड़ा के लिए लगेंगे केवल 2500 रुपए
हल्द्वानी से कुमाऊं के खूबसूरत शहर अल्मोड़ा के लिए अब हेली सेवा शुरू हो रही है. इससे अब पर्यटक और स्थानीय लोग लंबी सड़क यात्रा में जाम और परेशानी से बचकर केवल 2,500 रुपये में आसानी से अल्मोड़ा पहुंच सकेंगे. यह सेवा गौलापार स्थित हेलीपोर्ट से संचालित होगी और रोजाना दो बार हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा. साथ ही, पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के बीच भी हवाई सेवा शुरू की जा रही है. इस सुविधा से पहाड़ों में यात्रा करना अब और भी सुविधाजनक हो जाएगा.
जाम से मिलेगी राहत
हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने के लिए सड़क मार्ग पर जाम लगना आम बात है. खासकर उन लोगों के लिए जो अल्मोड़ा के बाद जागेश्वर धाम जैसे धार्मिक स्थलों पर जाना चाहते हैं, यह जाम बहुत बड़ा झंझट बन जाता था. अब इस हेली सेवा से वे लोग आसानी से और जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. इसके अलावा काम के सिलसिले में अल्मोड़ा और हल्द्वानी के बीच समय पर पहुंचना जरूरी होता है, उन लोगों के लिए भी यह हवाई यात्रा एक नया विकल्प लेकर आई है.
उड़ानों का समय और बुकिंग
जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, हेरिटेज एविएशन कंपनी के स्थानीय मैनेजर रविंद्र सिंह ने बताया कि गौलापार से पहली उड़ान सुबह 11:50 बजे और दूसरी उड़ान दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी. वहीं अल्मोड़ा से वापसी की उड़ानें दोपहर 12:50 बजे और शाम 4:10 बजे तय की गई हैं. पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए भी एक दिन में दो उड़ानें संचालित होंगी. हवाई सफर का किराया एक तरफा 2,500 रुपये है.
यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग
यात्रा के लिए टिकट www.airheritage.in वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं. पहाड़ों में हेलीकॉप्टर उड़ानों के दौरान वजन सीमा का विशेष ध्यान रखा जाता है. यात्रा यात्रियों का अधिकतम वजन 75 किलोग्राम होना चाहिए. यदि किसी यात्री का वजन 75 किलोग्राम से अधिक है, तो केवल तभी उड़ान में बैठने की अनुमति मिलेगी जब सभी यात्रियों का औसत वजन 75 किलोग्राम के भीतर हो.
सामान की बात करें तो प्रति यात्री केवल 5 किलोग्राम सामान ले जाना मुफ्त होगा. अगर ज्यादा सामान ले जाना हो, तो अतिरिक्त प्रति किलोग्राम 100 रुपये शुल्क देना होगा. सही वजन और सामान सीमा का पालन न करने पर हेलीकॉप्टर में बैठने से मना भी किया जा सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/agRC1eN
Leave a Reply